सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News: अवैध रुप से संचालित पांच क्लीनिक सील

by Morning on | 2025-09-02 16:12:07

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 116


Mainpuri News: अवैध रुप से संचालित पांच क्लीनिक सील

फोटो परिचय- कुरावली में अवैध क्लीनिक को सील करती स्वास्थ्य टीम।



- मगरमच्छ झोलाछाप सहित को पांच को दिया गया नोटिस

Morning City

मैनपुरी/कुरावलीमंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जनपद में संचालित अवैध क्लीनिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित पांच क्लीनिक सील कर दिए है। इसके अलावा एक मगरमच्छ झोलाछाप सहित पांच को नोटिस दिए गए है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सबसे पहले कुरावली के बसंतपुर रोड पर की गई, यहां पर अपने आप को बीएमएमएस डॉक्टर बताने वाले का क्लीनिक सील कर दिया गया, एक दिन पूर्व सोमवार को इसके क्लीनिक पर कई मरीजों को ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा था, मंगलवार को आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके क्लीनिक को सील कर दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घिरोर रोड पर कुंवरपुर चुंगी के पास मगरमच्छ झोलाछाप के यहां पर पहुंचकर नोटिस दिया गया है। यहां पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तब तक झोलाछाप भाग चुका था, यह झोलाछाप अपने यहां पर अवैध रुप से हॉस्पिटल का संचालन कर रहा है।

कुरावली के देवीनगर में अवैध क्लीनिक सील
कुरावली क्षेत्र के गांव देवीनगर में अवैध रुप से संचालित क्लीनिक को सील कर दिया गया है। यहां पर एक व्यक्ति मेडीकल की आड़ में अपने यहां पर अवैध क्लीनिक संचालित कर रहा था, इसके क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।

फर्दपुर में भी अवैध क्लीनिको पर कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को फर्दपुर में भी अवैध क्लीनिको पर कार्रवाई की गई, यहां पर स्वास्थ्य विभाग टीम के पहुंचते ही झोलाछाप भाग गए, जिसके बाद टीम ने अवैध रुप से क्लीनिक संचालित करने वाले इन्द्रेश शाक्य को नोटिस दे दिया है।

इनको किया गया सील, इनको दिया नोटिस
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी पर कार्रवाई करते हुए कुरावली के बसंतुपुर रोड पर डॉ. रामवीर शाक्य के क्लीनिक, डॉ. आशीष क्लीनिक व विमलादेवी हेल्थ केयर देवीनगर, डॉ. योगेश शाक्य और वर्मा मेडीकल स्टोर घिरोर रोड कुरावली जो मेडीकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चला रहा था, इस सहित अवैध क्लीनिक को सील किया गया है। इसके अलावा कुरावली के घिरोर रोड स्थित कुंवरपुर चुंगी के पास स्थित झोलाछाप रनवीर सिंह, हरी सिंह घिरोर रोड कुरावली, डॉ. विमल पांडेय कुंवरपुर, नेत्रपाल सिंह, रंजीत कुमार फर्दपुर को नोटिस देकर जबाव मांगा गया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment