सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Hathras News:बारावफात जलूस में युवक की मौत से छाया मातम

by morning on | 2025-09-06 04:44:27

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 57


Hathras News:बारावफात जलूस में युवक की मौत से छाया मातम

फोटो -मृत युवक 

Morning City

हाथरस बारावफात पर गांव गोपालपुर में निकाले जा रहे जलूस के दौरान छोटा हाथी वाहन में रखे डीजे बाॅक्स पर बैठे युवक के हाथ का झंडा एचटी लाईन से छूने के कारण करंट दौड गया जिससे युवक की उपचार को ले जाते वक्त मौत हो गई। देर शाम परिजनों ने युवक के शव को जमीदोज कर दिया।

शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव गोपालपुर में बाराबफात पर जलूस निकाला जा रहा था। जिसमें युवकों ने एक छोटा हाथी वाहन में डीजे बाॅक्स लगा रखे थे। इन्हीं बाॅक्स पर गांव के पप्पू खां का करीब अठारह वर्षीय पुत्र मुस्ताक अली छोटा हाथी में रखे डीजे स्पीकर बाॅक्स पर झंडा लिए बैठा था। बताते हैं कि तभी उसका झंडा ऊपर से जा रही एचटी लाईन से छू गया। जिससे मुस्ताक अली एक झटके में नीचे गिर गया। यह देख जलूस में चल रहे लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में लोग घायल मुस्ताक को निजी चिकित्सक के पास लेकर आए। मगर चिकित्सक ने हाथ खडे कर दिए तभी लोग उसे दूसरे अस्पताल ले जाने लगे तो मुस्ताक की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, जलूस में मातम छा गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए दफ़न  कर दिया। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment