सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Kasganj News:बहू का आरोप ससुर ने नहाते वक्त बनाई वीडियो ससुर और देवर पर एफआईआर दर्ज

by morning on | 2025-09-08 17:27:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 180


Kasganj News:बहू का आरोप ससुर ने नहाते वक्त बनाई वीडियो ससुर और देवर पर एफआईआर दर्ज

बहू का आरोप ससुर ने नहाते वक्त बनाई वीडियो ससुर और देवर पर एफआईआर दर्ज

Morning City

 कासगंज i यूपी के कासगंज में बहु को ससुर ने जमकर पीटा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया है

दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली सहावर क्षेत्र के मोहल्ला अवंतीबाई नगर का मामला है फर्रुखाबाद के बीजेपी के सांसद मुकेश राजपूत की बहन की शादी 17 साल पहले रविंद्र कुमार से हुई थी  रीना जब अपने घर में नहा रही थी तभी ससुर और देवर ने नहाते वक्त की वीडियो बना ली महिला ने जब इसका विरोध किया तो ससुर और देवर ने जमकर पिटाई कर दी महिला घर से निकलकर बाहर आ गई तभी ससुर ने डंडों से जमकर पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पीड़िता रीना ने कोतवाली सहावर में ससुर और देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है पुलिस ने ससुर और देवर को हिरासत में ले लिया

 पीड़िता रीना का आरोप है कि ससुर और देवर आए दिन हमको परेशान करते रहते हैं हम पर दो बेटियां हैं बेटा एक भी नहीं है बेटे की चाहत में ससुर हमको परेशान करता है और कई बार कह चुका है कि अपने भाई सांसद से बात कर मुझे विधायक का टिकट दिलवाओ और विधायक का टिकट न मिलने पर हमको कई बार प्रताड़ित किया है

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment