सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:बोलेरो में छिपाकर ले जाया जा रहा था नकली घी

by morning on | 2025-09-09 16:46:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 14


Mainpuri News:बोलेरो में छिपाकर ले जाया जा रहा था नकली घी

फोटो परिचय-वरामद घी के साथ फूड सैप्टी विभाग व स्वाट टीम



- काली बोलेरो की सीट हटाकर सप्लाई के लिए बनाई जगह


- खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया पांच लाख का नकली घी

Morning City


मैनपुरी। मिलावटखोरों के लिए सुरक्षित गढ़ बनते जा रहे जनपद मैनपुरी में स्वाट टीम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। काले रंग की बोलेरो में छिपाकर ले जाए जा रहे 75 टिन नकली घी को बरामद किया है। आरोपित दुकानदार घी से संबंधित अभिलेख दिखाने में असफल रहा। बड़ी खेप को कुर्रा पुलिस के सुपुर्द कर नमूने जांच के लिए भेजे हैं। दुकानदार से पूछताछ जारी है।

सोमवार की देर शांय मुखबिर से सूचना मिली कि बेवर से किशनी होते हुए कुर्रा के रास्ते बोलेरो में नकली घी ले जाया जा रहा है। जिसपर तत्काल सक्रिय स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र चंदेल ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक व अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ कुर्रा मार्ग पर घेराबंदी की। काले रंग की बोलेरो को रोककर जांच की तो सबसे होश उड़ गए। बोलेरो के अंदर की सीटों को निकलवाकर घी के टिन रखने का स्थान बनवाया गया था। दुकानदार अनुपम गुप्ता को पकड़कर पूछताछ आरंभ की तो राज खुलने लगा।

बेवर में तैयार होता था नकली घी
बेवर में तैयार होने वाले नकली घी को ग्रामीण मार्ग से गुजारकर दूसरे जिले में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। टीम ने बोलेरो को कब्जे में लेकर कुर्रा थाने पहुंचाया। यहां घी के टिन उतरवाकर पुलिस के सिपुर्द किए गए। अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक का कहना है कि नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कोई अभिलेख नहीं मिले हैं। थाना पुलिस द्वारा दुकानदार से पूछताछ की जा रही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment