सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने लाइनमैन रंगे हाथ पकड़ा

by morning on | 2025-09-09 16:50:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 170


Mainpuri News:घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने लाइनमैन रंगे हाथ पकड़ा

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- खराब ट्रांसफार्मर बदलवाने के एबज में मांगी थी पांच हजार की घूस

Morniong City

बिछवां/मैनपुरीथाना क्षेत्र के फर्दपुर में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत निगम के एक संविदा लाइनमैन जितेंद्र को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संतोषपुर निवासी सुरजीत की शिकायत पर की गई, जिन्होंने अपने खेत पर लगे ट्यूबवेल के खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में रिश्वत मांगे जाने का आरोप लगाया था। जितेंद्र पर एलाऊ थाने में एंटी करप्शन टीम ने केस दर्ज कराया है।

एंटी करप्शन टीम के अनुसार संतोषपुर निवासी सुरजीत के खेत पर लगे ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जब उन्होंने इसे बदलवाने के लिए विद्युत निगम से संपर्क किया, तो लाइनमैन जितेंद्र ने उनसे पांच हजार रुपये की मांग की। सुरजीत ने इसकी शिकायत विद्युत निगम के अधिकारियों से की। मगर, कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर सुरजीत ने आगरा में एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर संजय सिंह और सहवीर सिंह से शिकायत की। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने एक योजना बनाई और मंगलवार दोपहर बाद बिछवां थाना क्षेत्र में फर्दपुर में सुरजीत के जरिये जितेंद्र को बुलाया। वहां केमिकल लगे हुए पांच हजार रुपये के नोट सुरजीत को दिए। सुरजीत ने लाइनमैन जितेंद्र को रिश्वत की रकम जैसे ही थमाई। एंटी करप्शन टीम ने मौके पर ही रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों उसे पकड़ लिया गया।

सुल्तानपुर का रहने वाला है लाइनमैन
जितेंद्र सुल्तानपुर का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर थाना एलाऊ ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि जितेंद्र ने सुल्तानपुर फीडर से संबंधित एक जेई का नाम भी रिश्वतबाजी के खेल में उजागर किया है। हालांकि जेई को पकड़ा नहीं जा सका है। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन की टीम की ओर से थाना एलाऊ में जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment