सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:दिनदहाड़े युवक से लूटपाट और जानलेवा हमला, ऑटो चालक व दो साथियों ने किया हमला

by morning on | 2025-09-09 17:09:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 35


Agra News:दिनदहाड़े युवक से लूटपाट और जानलेवा हमला, ऑटो चालक व दो साथियों ने किया हमला


दिनदहाड़े युवक से लूटपाट और जानलेवा हमला, ऑटो चालक व दो साथियों ने किया हमला

Morning City

आगरा। ताजमहल नगरी के थाना सिकंदरा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक के साथ भयावह लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई। घटना के समय युवक टेढी बगिया स्थित अपने ताऊजी के घर से पिताजी की दवाई लेकर रामबाग की ओर लौट रहा था। अचानक उसने गुरू द्वारा तक जाने के लिए एक ऑटो में बैठा, जिसमें पहले से दो लोग सवार थे। जैसे ही ऑटो ISBT क्षेत्र से निकलता है, युवक को ऑटो में बैठे दोनों साथियों और चालक ने दबोच लिया। उन्हें गला दबाकर और सर पर लोहे की कड़ी से हमला कर, युवक की जेब से 4-5 हजार रुपये और रेडमी नोट 30 मोबाइल लूट लिया। इसके बाद आरोपी युवक को ऑटो से बाहर फेंकते हुए जान से मारने की कोशिश करने लगे। युवक ने जांबाजी दिखाते हुए कूदकर किनारे अपनी जान बचाई, लेकिन ऑटो उसके पैर पर चढ़ गया, जिससे उसके पैर, कंधा, चेहरा और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना पेट्रोल पंप के पास मौजूद दरोगा को दी गई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना लगभग रात 1 बजे से 1.30 बजे के बीच हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो चालक और उसके दो साथी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। युवक की हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोग भी घटना से सहम गए हैं और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। थाना सिकंदरा पुलिस ने सभी संबंधित को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और घटना का पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाए। यह वारदात शहर में बढ़ते अपराध और राहगीरों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment