सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य मुद्दा

तिरंगा सम्मान यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

by morning on | 2025-09-09 17:13:35

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 61


तिरंगा सम्मान यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

फोटो -उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते कार्यकर्त्ता 

तिरंगा सम्मान यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Morning City

हाथरसविश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में तिरंगा सम्मान यात्रा का आयोजन हुआ। यह यात्रा शहीद पार्क से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए घण्टाघर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रमुख मांगें प्रस्तुत कीं। उन्होंने कहा कि आयोजन में तिरंगे के अपमान में शामिल लोगों के खिलाफ रासुका व राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए। साथ ही झंडा प्रिंट करने वाले ठिकानों की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाए।मांग की गई कि भविष्य में इस तरह के जलूसों के मार्ग को छोटा किया जाए ताकि पुनरावृत्ति न हो। उपस्थित मुकेश सूर्यवंशी, गोपाल कृष्ण शर्मा, पदम सिंह, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज बासनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने विरोध एवं चिंता व्यक्त की।ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यदि प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है तो कार्यकर्ता स्वयं आवश्यक कदम उठाएंगे। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं करने का संकल्प व्यक्त किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment