सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:फेसबुक पर दोस्ती कर युवक से 10 लाख की रंगदारी, होटल में बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

by morning on | 2025-09-10 17:29:31 Last Updated by morning on2025-10-09 06:12:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 184


Agra News:फेसबुक पर दोस्ती कर युवक से 10 लाख की रंगदारी, होटल में बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल


फेसबुक पर दोस्ती कर युवक से 10 लाख की रंगदारी, होटल में बेहोश कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

Morning City

आगरा फेसबुक पर दोस्ती कर युवक को युवती से मिलने के बहाने होटल में बुलाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक फ्रेंड विराट के कहने पर वह होटल पहुंचा, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद होटल में युवती के साथ उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए की मांग की गई। पीड़ित ने दो लाख रुपए पहले ही खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। आवास विकास कालोनी निवासी सचिन सिंह ने बताया कि फेसबुक पर उसकी विराट नामक युवक से दोस्ती हुई। विराट ने बताया कि उसके संपर्क में एक लड़की है और वह उसे शादी के लिए बुला सकता है। 7 सितंबर को सचिन आईएसबीटी स्थित जैन होटल पहुंचा। वहां विराट ने पिंकी नाम की लड़की को बुलाया और बैठा दिया। होटल वालों ने सचिन को पीने के लिए कुछ दिया, जिससे वह नशे की हालत में हो गया। इसी दौरान युवती ने अपनी स्वेच्छा से कपड़े उतार दिए और होटल वालों ने दोनों का वीडियो बना लिया।

सचिन ने बताया कि जैसे ही उसे होश आया, उसे पता चला कि उसके साथ युवती और होटल मालिकों ने मिलकर आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। इसके बाद होटल वालों ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर आत्महत्या के लिए मजबूर कर देंगे।बपीड़ित ने बताया कि वह दो लाख रुपए पहले ही शकील नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर चुका था। उस समय उसे शक हुआ कि विराट भी इस ब्लैकमेल में शामिल है। इसके बाद होटल मालिक और अन्य लोग उससे कुल 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि 10 जुलाई को शकील और मनीष सहानी नामक व्यक्तियों ने मोबाइल पर वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी दी। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से शकील को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आरोपी को थाने ले आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment