सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य मुद्दा

Hathras News:अधिवक्ताओं ने अवैध कार्यों में संलिप्त अधिवक्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाया

by morning on | 2025-09-11 15:43:51

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 240


Hathras News:अधिवक्ताओं ने अवैध कार्यों में संलिप्त अधिवक्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाया

फोटो -बैठक करते दी वार एसोसिएशन  के अधिवक्ता 

Morning City

हाथरस दी वार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष महेश चंद्र अंजाना की अध्यक्षता में बार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने गलत कार्यों में संलिप्त रहने, अवैध कब्जा करने वाले अधिवक्ताओं के प्रति कड़ा रुख अपनाया और उनके साथ किसी स्तर पर भी सहयोग न करने का संकल्प लिया।जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि भू माफिया प्रवृत्ति के अधिवक्ताओं के साथ मारपीट स्वाभाविक हो गई है, क्योंकि ये दबंगई और फर्जी कार्यकलाप कर जमीन पर अवैध कब्जा करते हैं। वीरपाल सिंह यादव ने बताया कि ऐसे अपराधी अधिवक्ता कमजोर व असहाय लोगों की भूमि पर कब्जा करने की साजिश रचते हैं, जिनके लिए हड़ताल करना अन्याय होगा। रमेश चंद्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता का भेष लेकर अपराध करने वाले लोग पूरी विधि व्यवसाय की छवि को खराब कर रहे हैं। रणवीर सिंह व हुकुम सिंह बघेल ने समान विचार रखते हुए ऐसे अपराधी अधिवक्ताओं को अलग-थलग करने पर जोर दिया।

अध्यक्ष ने सभी की राय सुनने के बाद सिविल वार सिकंदराराऊ की हड़ताल का समर्थन नहीं करने और 12 सितंबर से विधिवत कार्य करने की घोषणा की। बैठक में देवकांत कौशिक (सचिव), विजय उपाध्याय, राधेश्याम, सुरेश सिंह, प्रमोद बघेल, दीपेश पाठक, बृजेश यादव, प्रियांशु दरगड, भरत सिंह, इफरक अली बेग, शिवकुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन समाजप्रिय रत्न एडवोकेट ने किया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment