सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:दुकान खाली कराने को लेकर बवाल, महिलाओं ने वाइपर से दौड़ाया, दरोगा के सिर में मारा डंडा

by morning on | 2025-09-11 17:24:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 185


Agra News:दुकान खाली कराने को लेकर बवाल, महिलाओं ने वाइपर से दौड़ाया, दरोगा के सिर में मारा डंडा


दुकान खाली कराने को लेकर बवाल, महिलाओं ने वाइपर से दौड़ाया, दरोगा के सिर में मारा डंडा

Morning City

आगरा थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता चौराहे पर गुरुवार को दुकान खाली कराने को लेकर मालिक और किराएदार के बीच जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों में हुई मारपीट इतनी बढ़ गई कि पुलिस के सामने भी लाठी-डंडे और वाइपर चल गए। इस दौरान खींचतान में एक दरोगा के सिर पर भी डंडा लग गया, जबकि संपत्ति मालिक पक्ष की एक महिला बेहोश होकर गिर गई। पुलिस ने मौके से दो पुरुषों और छह महिलाओं को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक रुनकता निवासी नित्तम बाबा का मकान और मार्केट है। यहां किराएदार ज्ञानेंद्र भदौरिया मिठाई की दुकान चलाता है। आरोप है कि उसने मालिक की बेटी मधु से धोखे से एक प्लाट का बैनामा करा लिया और इसके सहारे करोड़ों की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश शुरू कर दी। जब यह बात सामने आई तो नित्तम बाबा की पत्नी और बेटी आशा धाकरे ने दुकान खाली करने को कहा। किरायेदार ने महीनों तक दुकान खाली नहीं की, जिसके बाद मालिक पक्ष ने लीगल नोटिस भेजा और दुकान पर ताला डाल दिया। इसी बात को लेकर गुरुवार को विवाद और बढ़ गया। आरोप है कि किरायेदार ज्ञानेंद्र भदौरिया करीब दर्जनभर साथियों और छह महिलाओं को लेकर आया और जबरन दुकान का ताला तोड़ दिया। दुकान के अंदर घुसकर मालिक की बेटी आशा धाकरे को घेरकर पीटा। इस बीच आशा की बहन संजू भी मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे बचाकर बाहर लाई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

लेकिन दबंगों का हौसला इतना बढ़ा था कि पुलिस के सामने ही फिर से हमला कर दिया। वाइपर और डंडों से जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान खींचतान में एक दरोगा के सिर पर भी डंडा लग गया। महिला आशा धाकरे बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गई। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल बल प्रयोग कर स्थिति को काबू में किया और दो पुरुषों सहित छह महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment