सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

हाथरस-विहिप, बजरंग दल सहित सामाजिक संगठनों ने पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में निकाली रैली

by morning on | 2025-04-25 15:52:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 81


हाथरस-विहिप, बजरंग दल सहित सामाजिक संगठनों ने पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में निकाली  रैली

Morning City

हाथरस। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिन्दू

परिषद, बजरंग दल सहित अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने तालाब

चौराहे पर आक्रोश रैली निकाल कर घटना के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया। इस

दौरान आक्रोशित कार्यकर्ता व पदाधिकारी पाकिस्तान मुर्दाबाद व

आतंकवादियों को फांसी दो के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर रैली को

सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी

पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही

सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी

आतंकवाद का समूल नाश किया जाए। यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु,

पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत

सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि

आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने का और पाकिस्तान का कोई नेता या सैन्य

अधिकारी इस तरह के शब्द बोलने की दुस्साहस ना कर सके। इस अवसर पर जिला

संगठन मंत्री कपिल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, जिला उपाध्यक्ष दीप्ति

वार्ष्णेय, जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण

शर्मा, जिला समरसता प्रमुख मनोज वार्ष्णेय, नगर कार्यवाह भानु वार्ष्णेय,

रत्नेश रत्न, विभाग संयोजक हर्षित गौड़, प्रवीण वार्ष्णेय,

महेश वर्मा, अमित भार्गव, किशन भारती, दाऊ दयाल वर्मा, अंकित उपाध्याय,

राजेश वार्ष्णेय, उद्धव कृष्ण शर्मा, राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, वीरी सिंह,

गुड्डू चौधरी, छोटू राणा, शिवम नगरिया, अनुज, विशाल, उदय, सिद्धू, चेतन,

विष्णु गोपाल, तनुज, प्रशांत, टिंकू राना, जोगेंद्र ठाकुर, योगेश राठौर,

कन्हैया, सुमित, देवेश, आकाश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment