सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:अहिमलपुर मामले को लेकर चौकन्नी रही पुलिस

by morning on | 2025-09-12 15:51:01

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 13


Mainpuri News:अहिमलपुर मामले को लेकर चौकन्नी रही पुलिस

फोटो परिचय-गांव नगला पांडेय अहिमलपुर तिराहे पर एतिहात तौर पर जमा पुलिस


- धरना प्रदर्शन को लेकर शांति व्यवस्था हेतु तैनात रही पुलिस

Morning City

बेवर/मैनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अहिमलपुर में एक माह पूर्व युवती की मौत के बाद शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर तिकोनिया पार्क मैनपुरी में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थाना पुलिस गांव अहिमलपुर,नगला पांडेय समेत कई स्थानों पर तैनात रही।बताते चलें कि उक्त मामले में कश्यप संगठन के पदाधिकारी मुकदमे में दर्ज अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बताते चलें कि क्षेत्र के गांव अहिमलपुर में बीते 6अगस्त को एक युवती का शव घर में फंदे पर लटका मिला था।परिजनों के आरोप के अनुसार दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की धाराओं में दो सगे भाइयों और पिता समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 12 सितंबर को मैनपुरी में आयोजित धरना प्रदर्शन को लेकर एतिहात के तौर पर अहिमल पुर, नगला पांडेय, भारामऊ अन्य सीमावर्ती इलाकों में थाना पुलिस तैनात रही। इससे पूर्व मामले की मांगों को लेकर भारतीय कश्पय संगठन सेना अध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा को बीते पांच दिन पूर्व क्षेत्र में शांति व्यवस्था भड़काने को लेकर जेल भेजा गया था।घटना के आरोपी प्रशांत पांडेय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment