सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:मनुस्मृति ना कभी भारत का संविधान था और ना कभी हो सकता- स्वामी प्रसाद मौर्य

by morning on | 2025-09-14 16:19:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 132


Mainpuri News:मनुस्मृति ना कभी भारत का संविधान था और ना कभी हो सकता- स्वामी प्रसाद मौर्य

फोटो परिचय-निजी कार्यक्रम में भाग लेते स्वामी प्रसाद मौर्य।


- निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने संविधान पर दिए बयान

Morning City

मैनपुरी/कुरावली कस्वा के गंगापुर रोड स्थित तथागत हेल्थ केयर सेंटर डॉ. प्रमोद शाक्य के यहां पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य जहां पर उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर बयान दिए। स्वामी रामभद्राचार्य ने मनुस्मृति को भारत का पहला संविधान बताने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि, मनुस्मृति ना कभी भारत का संविधान था और ना कभी भारत का संविधान हो सकता है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा भारत का संविधान वह है, जिसको डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने तैयार किया था और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ, राजेंद्र प्रसाद और प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को समर्पित करके देश को संविधान दिया था। मनुस्मृति ब्राह्मणों का ग्रंथ हो सकता है, देश का संविधान न था ना कभी हो सकता है। क्योंकि मनुस्मृति में केवल ब्राह्मणों की महिमा का गुणगान किया गया है। उन्होंने कहा कि सूद्र गुलामी करने के लिए ही पैदा हुआ है चाहे बेगारी में करे। उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से इस प्रकार की बकवास का एक पुलिंदा है मनुस्मृति, इसके सिवाय कुछ नहीं।

कोर्ट द्वारा टीईटी परीक्षा अनिवार्य करना शिक्षको के साथ अन्याय
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा अनिवार्य के सवाल पर कहा, शिक्षकों की नियुक्ति के समय यह व्यवस्था नहीं थी, इसलिए अगर अब टेट लागू किया जा रहा है, तो शिक्षकों के साथ अन्याय है। इसलिए न्यायालय के खिलाफ उनको अगली अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए, इसमें कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश सरकार की मिली भगत है। इसलिए जो भी शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है।

गुंडा, माफिया, अपराधियों की हैं भाजपा सरकार
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर बाहर हुई फायरिंग पर पलटवार करते हुए बोले, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गुंडा, माफिया और अपराधियों की सरकार बन गई है। गुंडा, माफिया अपराधी सत्ता के संरक्षण में बेखौफ कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसे में दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग होना बहुत छोटी चीज है, उत्तर प्रदेश के दो चार पांच जिलों में रोज किसी न किसी दलित, पिछड़े, आदिवासी समाज के नौजवान की हत्या होना बहन बेटियों को बलात्कार का शिकार बनाया जाना हम बात हो गई है। और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह सत्ता संरक्षण देती है। और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। और पूरा उत्तर प्रदेश जंगल राज का पर्यायवाची बन चुका है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment