सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:मदाक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार

by morning on | 2025-09-14 17:15:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 254


Mainpuri News:मदाक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते हुए दो गिरफ्तार

फोटो परिचय- जानकारी देते हुए एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास।



- आरोपियो के कब्जे से 65 लाख रुपए कीमत स्मैक वरामद, जेल भेजे गए

Morning City

मैनपुरी उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों पर रोक लगाये जाने के उद्देश्य से मैनपुरी पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नजर रखते हुए शिकंजा कसने का काम कर रही है, जिसके चलते जनपद मैनपुरी के बिछवां थाना पुलिस एवं एसओजी टीम को उस समय सफलता हाथ लगी जब रात्रि गश्ती के दौरान लगभग 12 बजे के समय क्षेत्र नेशनल हाईवे 34 से निकलने वाली फर्दपुर मोड पर बुलेट मोटरसाइकिल के साथ खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे दो व्यक्तियो शक के आधार पर गिरफ्त में लेकर तलाशी ली तो उनकी कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत 65 लख रुपए बताई जा रही है

पकड़े गए अभियुक्त से पुलिसिया लहजे से पूछताछ गई तो उन्होंने अपने नाम राजू उर्फ सत्येंद्र निवासी किला बजरिया मो बागवान थाना कोतवाली मैनपुरी, वह दूसरे ने अपना नाम नितिन बाबू निवासी अंगूरी बाग थाना कोतवाली फर्रुखाबाद बताया है जिन्हें इसमें एक सहित गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा है, पकड़े गए अभियुक्त पर जनपद के अलावा गैर जनपद में भी मादक पदार्थ के मुकदमे दर्ज हैं। इस संबंध में पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment