सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:पुलिस की गिरफ्त से दूर चाचा भतीजे का हत्यारोपी सिपाही

by morning on | 2025-09-17 15:42:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 128


Mainpuri News:पुलिस की गिरफ्त से दूर चाचा भतीजे का हत्यारोपी सिपाही

फोटो परिचय-घटना के समय का फोटो।



- कूड़ा डालने के विवाद में हुई थी गोली मारकर चाचा- भतीजे की हत्या

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव जगरूपपुर में दोहरे हत्याकांड का आरोपी कासगंज में तैनात सिपाही व दो अन्य अब तक कोतवाली पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। 6 सितंबर को कूड़ा डालने के विवाद में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस आरोपी पिता पुत्र को जेल भेज चुकी है।

ज्ञात हो कि कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव जगरुपपुर निवासी योगेंद्र सिंह का इसी माह 6 सितंबर को पड़ोसी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी भूदेव सिंह से कूड़ा डालने पर विवाद हो गया था। भूदेव का शिक्षक पुत्र अवनीश रिपीटर लेकर आ गया। वहीं भाई कासगंज के पटियाली थाने में तैनात आरक्षी अजीत उर्फ जीतू राजपूत गांव के बॉबी और सागर झगड़ा करने लगे थे। शिक्षक अवनीश ने योगेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी और भतीजा विनय गोली लगने से घायल हो गया था। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी। पुलिस इस मामले में भूदेव और अवनीश को जेल भेज चुकी है।

आरोपी सिपाही की तलाश कर रहीं पुलिस
दो आरोपियों के जेल जाने के बाद कोतवाली पुलिस घटना में नामजद पटियाली थाने में तैनात आरक्षी अजीत उर्फ जीतू के अलावा दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मगर, अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। पुलिस की ओर से कासगंज एसपी को आरक्षी के विरुद्ध कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।

न्यायालय में सरेंडर की तैयारी में सिपाही जीतू
जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षी जिले में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण की योजना बना चुका है। वह कुछ लोगों के संपर्क में भी है, जो कि उसे गांव में व पुलिस की गतिविधि के बारे में जानकारी दे रहा है। सितंबर माह के अंत तक आत्मसमर्पण कर सकता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment