सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

Hathras News:बहुत कठिन है डगर रूदायन की......................

by morning on | 2025-09-19 16:27:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 30


Hathras News:बहुत कठिन है डगर रूदायन की......................

फोटो -रूदायन जाने वाला रास्ता 

Morning City

 हाथरस। सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए अपनी पीठ थपथपा ले मगर संबधित अफसरों एवं जनप्रतिनिधयों की लापरवाही और उदासनता के कारण कई गांव विकास होने के बाद भी विकास से कोसों दूर हैं। ऐसा ही उदासनीता का मामला गांव रूदायन का है। यहां मुख्य मार्ग में घरों का पानी जमा होने के कारण एक गंदे तालाब की स्थिति पैदा हो गई है। जिसकी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है।ग्रामीणों का अरोप है कि जनप्रतिनिधि जब भी चुनाव होते हैं तो मत मांगने आ जाते हैं मगर फिर उनकी ओर देखना तो दूर याद करने की भी जेहमत नहीं उठाते हैं। ग्रामीणों का अरोप है कि कुछ माह पूर्व गांव में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाईप लाईनों को बिछाया गया था। जिसे लिए आरसीसी एवं सीमेन्टेड ईंटों को उखाडकर पाईप लाइन डाली गई थी। उसके बाद ठेकेदार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गलियों और मार्गों को दुरूस्त करा दिया जाएगा। मगर कई माह बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। वहीं इस टूटी गलियों में कई बार वृद्ध और महिलायें ठोकर खाकर गिर जाने के कारण चुटैल हो चुके हैं। वहीं गांव में घुसने वाले मार्ग का तो यह हाल है कि यदि वहां नाव डाल दी जाए तो वह भी आराम से तैर सकती है। यह पानी इतना गंदा हो गया है कि लोगों को इस पानी पर बैठने वाले मच्छर और उठने वाली बदबू के कारण अज्ञात घातक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणोयं का अरोप है कि यदि ग्राम प्रधान से शिकायत करने कहता है कि विकास के लिए पैसा नहीं आया है। इसके अलावा गांव में किसी गली में चले जाएं हालत इतना खस्ता है कि चलना काफी मुश्किल है। ग्रामीणों ने इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अफसरों से शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। गंदे पानी की निकासी और गलियाकें के दुरूस्तीकरण को लेकर ग्रामीण स्थायी समाधान के इंतजार में हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment