सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:बाइको की भिड़त में महिला की मौत, चार गंभीर घायल

by morning on | 2025-09-19 16:40:59

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 49


Mainpuri News:बाइको की भिड़त में महिला की मौत, चार गंभीर घायल

फोटो परिचय- मौके पर एकत्र भीड़ व इंसेट में मृतका निर्मला देवी का फाइल फोटो।



- शोक संवेदना व्यक्त करने रिश्तेदारी में जा रहीं थी मृतका


Morning City


भोगांव/कुरावली बाइको की आमने सामने हुई भिडन्त मे महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है।

थाना कुरावली क्षेत्र के गांव अशोकपुर हार खटकानी निवासी पंकज पुत्र राधेश्याम शर्मा की ननिहाल नगर के रेलवे स्टेशन रोड निवासी सचिन के यहां है, उनके यहां विगत दिनो एक महिला की मौत हो गई थी, जिसकी शोक सवेदना व्यक्त करने शुक्रवार को प्रातः लगभग आठ बजे पंकज अपनी ताई 55 बर्षीय निमृला देवी पत्नी बालमुकुन्द शर्मा को बाइक पर बिठाकर भोगांव आ रहा था। थाना क्षेत्र के बंटी ढावा के निकट हाइवे पर जैसे ही पहुचा गलत दिशा की तरफ से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी तथा एक अन्य बाइक भी आकर टकरा गई जिससे निर्मला देवी नीचे गिर गई और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई तथा पंकज व दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गये।

पंकज को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचंी पुलिस ने घायलां को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पंकज की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने आगरा रैफर कर दिया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment