सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंस की मौत

by morning on | 2025-09-19 17:00:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 42


Mainpuri News:आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंस की मौत

फोटो परिचय-  मौके पर मृत पड़ी भैंस।


- भैंसो की मौत होने से किसानों के सामने आया संकट

Morning City

कुरावली/मैनपुरी। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी किसानों की चरते समय गांव बेलाहार में खेतों की तरफ आकासीय बिजली गिरने से तीन भैंसो की मौत हो गई, भैंसो की मौत के बाद किसानो के सामने संकट आ गया है।

थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी राकेश सिंह पुत्र सिंह पाल अपनी भैंसों को गांव बेलाहार क्षेत्र में खेतो की तरफ चराने के लिए गए थे तभी अचानक शांय के समय 4.30 बजे तेज बारिश होने लगी, तभी गडगड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उनकी तीन पैसों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, राकेश सिंह ने बताया कि भैंसो की कीमत करीब तीन लाख रुपए के आसपास है। जिनमें एक भैंस करीब 10 दिन पहले ही ब्याही थी, जिसका नवजात बच्चा 10 दिन का घर पर है, तथा दो भैंसे गर्भवती थी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, राजस्व विभाग को भी सूचना भेज दी गई थी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment