सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:सवारी को डरा-धमकाकर लूटने वाले ऑटो गैंग का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, तमंचा और मोबाइल बरामद

by morning on | 2025-09-19 17:28:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 158


Agra News:सवारी को डरा-धमकाकर लूटने वाले ऑटो गैंग का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, तमंचा और मोबाइल बरामद

सवारी को डरा-धमकाकर लूटने वाले ऑटो गैंग का 24 घंटे में पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, तमंचा और मोबाइल बरामद

Morning City

आगरासदर बाजार थाना पुलिस ने सवारी को डरा-धमकाकर लूटने वाले ऑटो गैंग का पर्दाफाश करते हुए 24 घंटे के भीतर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह यात्रियों को अपने ऑटो में बैठाकर सुनसान रास्तों पर ले जाता था और फिर अवैध असलहे के बल पर मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल और नकदी बरामद की है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। यह मामला 17 सितंबर की रात का है जब मेरठ जनपद का रहने वाला एक यात्री झांसी जाने के लिए मेरठ से बस में बैठा था। रात में ईदगाह बस स्टैंड, आगरा पर उतरने के बाद एक ऑटो चालक ने यह कहकर उसे अपने ऑटो में बैठा लिया कि ग्वालियर रोड से झांसी की बस मिल जाएगी और वह वहां तक छोड़ देगा। यात्री ने भरोसा कर लिया और ऑटो में बैठ गया, लेकिन थोड़ी दूर चलने पर दो और युवक ऑटो में चढ़ गए। सुनसान जगह पहुंचते ही ऑटो ड्राइवर और उसके साथियों ने यात्री के साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल फोन, चार्जर और रुपये छीन लिए। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीमें गठित की और 18 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर टैंक चौराहे के पास से तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, 300 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गिरोह बनाकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। वे सवारी को सुनसान जगह ले जाकर डराते-धमकाते, मारपीट करते और मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो जाते थे। बरामद तमंचा यात्रियों को डराने के लिए रखते थे। 17 सितंबर की रात को भी उन्होंने पीड़ित से मोबाइल, 500 रुपये और चार्जर लूटा था जिसे बाद में सस्ते दामों में बेचने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम ओमपुरी उर्फ छोटू, संजू और नितिन शर्मा उर्फ नीटू हैं, जो तीनों आगरा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के बिसारना गांव के रहने वाले हैं। वहीं, उदयभान नामक एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के पकड़े जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी और कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment