सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:ताश के जुए में लिप्त 17 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

by morning on | 2025-09-20 17:46:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 123


Agra News:ताश के जुए में लिप्त 17 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

ताश के जुए में लिप्त 17 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की बरामदगी

Morning City

आगराथाना मंटोला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देरसी नं0 3 पेट्रोल पंप तिराहे के पास फर्रुखाबाद ट्रांसपोर्ट कम्पनी की दुकान में ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 17 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 26,070 रुपये नकद, दो ताश की गड्डियां, चार मोबाइल फोन और एक कम्बल बरामद किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त, नगर कमिश्नरेट आगरा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। पुलिस लगातार अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग एवं गस्त कर रही है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुआखाने पर दबिश दी और सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मूर्तिलाल पुत्र सुखराम (आवलखेड़ा, थाना बरहन), असलम पुत्र मो. अहमद (हाथीघाट, थाना छत्ता), कुलदीप पुत्र भीकम (आवलखेड़ा, थाना बरहन), कन्हैया पुत्र ओमप्रकाश (नाव की सराय, थाना एत्मादपुर), सुजान सिंह पुत्र महराज सिंह (बरौली गुर्जर, थाना डौकी), आकाश पुत्र महेन्द्र सिंह (आवलखेड़ा, थाना बरहन), पप्पु पुत्र कुंवरपाल (नैमी सराय, थाना जैलेसर, जिला एटा), कन्हैया पुत्र कमलसिंह (आवलखेड़ा, थाना बरहन), संजय पुत्र सत्यप्रकाश (बाद बिसैरा, थाना कागारोल), सुरेश पुत्र मेम्बर सिंह (जरानी, थाना सुखरौली, जिला एटा), ललित पुत्र कप्तान (बी-732, ट्रांसयमुना, थाना ट्रांसयमुना), शुभम पुत्र नारायण (सिर की मंडी, थाना लोहामंडी), दीपू पुत्र गणेशीलाल (नगला पदी, थाना न्यू आगरा), बोबी पुत्र राकेश (ओनिरा, थाना अवागड, जिला एटा), कृष्ण पुत्र भगवानदास (सिर की मंडी, लोहामंडी), जगवीर पुत्र बलवीर (मडाका, थाना सैपऊ, जिला हाथरस), अशोक पुत्र विरेन्द्र सिंह (चावली, थाना एत्मादपुर) शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में जुए और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी कड़ी की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment