सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Mainpuri News:कुरावली में होगा श्री रामलीला का भव्य शुभारंभ

by morning on | 2025-09-20 17:53:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 104


Mainpuri News:कुरावली में होगा श्री रामलीला का भव्य शुभारंभ


फोटो परिचय-श्रीराम जी।


- 25 को आकृषण और भव्य रुप से निकाली जाएगी श्रीराम बरात

Morning City

कुरावली/मैनपुरी कस्वा में रविवार को मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्री रामलीला का शुभारंभ हो जाएगा, रावण दहन के अगले दिन तक चलने वाले श्री रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के बाद रावण की शोभायात्रा कार्यक्रम के साथ किया जाएगा, जिसके बाद रात्रि में आठ बजे से गल्ला मंडी में नाटक लीला का आयोजन भी होगा।

कुरावली की श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड के मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ पिन्टू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरावली में अगले 16 दिनो तक चलने वाली मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की लीला का शुभारंभ रविवार को तीन बजे सुजरई रियासत महाराज जी बाबा मंदिर के पास से तीन बजे गणेश पूजन के साथ होगा। पूजन के बाद रावण शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद रात्रि के आठ बजे से कुरावली के गल्ला मंड़ी में रात्रि नाटक का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कुरावली के रामलीला मंच पर रात्रि आठ बजे से नारदमोह के साथ रात्रि लीला का मंचन होगा, मंगलवार को शिव बरात का भव्य रुप से आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद रात्रि में गल्ला मंडी के मंच पर रात्रि लीला का मंचन किया जाएगा। बुधवार 24 सितंबर को पृथ्वी कंपन, दसरथ पुत्रेष्ठयज्ञ, रामजन्म, नामकरण का आयोजन होगा।

गुरुवार को भव्य ऐतिहासिक रामबरात का आयोजन
इन लीलाओं के बाद गुरुवार की शांय से आकृषण और भव्य ऐतिहासिक प्रभु श्री राम की बरात का आयोजन किया जाएगा। मेला कमेटी अध्यक्ष बताते है कि इस बार प्रभु श्री रामबरात का आयोजन पिछली साल की अपेक्षा कुछ अलग ही भव्य तरीके से किया जाएगा। इस बार प्रभु श्री राम बरात में 200 से अधिक झांकी के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रहीं है। लेकिन कहा नहीं जा सकता बरात में इससे ऊपर भी झांकी के भाग लेने की उम्मीद है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment