सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर कार बनी आग का गोला, तीन युवक झुलसे, एक की हालत गंभीर

by morning on | 2025-09-21 17:56:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 200


Agra News:आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर कार बनी आग का गोला, तीन युवक झुलसे, एक की हालत गंभीर

आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर कार बनी आग का गोला, तीन युवक झुलसे, एक की हालत गंभीर

Morning City

आगराआगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर रविवार सुबह करीब 11 बजे एक कार आग का गोला बन गई। एफएच हॉस्पिटल के पास हुए इस हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टूंडला से आगरा की ओर आ रही कार पुल के पास आगे चल रही कूड़ा गाड़ी से टकरा गई। टकराते ही कार में अचानक भीषण आग लग गई और धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार युवक घिर गए, जिससे वहां मौजूद लोगों और पुलिस की त्वरित मदद की आवश्यकता पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और तुरंत एफएच हॉस्पिटल भेजा। हादसे में घायल युवकों की पहचान नमन बंसल (टूंडला), आदित्य प्रताप सिंह (टूंडला) और ध्रुव शर्मा (निजामी बस्ती, टूंडला) के रूप में हुई। बताया गया है कि नमन बंसल की हालत गंभीर है। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की वजह से हाइवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और कहा कि आगे की जानकारी के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment