सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:हिंदू बताकर महिला का यौन शोषण करता रहा गैर समुदाय का युवक

by morning on | 2025-09-22 15:39:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 210


Mainpuri News:हिंदू बताकर महिला का यौन शोषण करता रहा गैर समुदाय का युवक

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- आरोपी युवक का भेद खुला तो महिला को दी जान से मारने की धमकी


- पांच साल तक पहचान छिपाएं रहा आरोपी, पीड़ित महिला ने कोतवाली में दी तहरीर

Morning City

मैनपुरी बेवर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला से गैर समुदाय का आरोपी हिंदू बन कर मिला, पांच साल तक पहचान छिपाए रहा और यौन शोषण करता रहा। कुछ दिन पहले उसका भेद खुला तो आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगा रही महिला ने कार्रवाई के लिए सदर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

बेवर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शादी 20 मार्च 2018 को हुई थी। पति शराब पीकर आए दिन गाली गलौज करते हुए पीटते थे। जिस वजह से वह शहर में एक बच्चे के साथ रह कर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगीं। पति से अलग रहने के दौरान वर्ष 2020 में एक युवक से उनकी लोहिया पार्क में मुलाकात हुई। युवक ने अपना हिंदू नाम बताया, दोनों के बीच नजदीकियां बढी और प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद वह दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे। स्कूल की छुट्टी के बाद वह उससे मिलने के लिए शहर आती थीं, दोनों एक होटल में रुकते और युवक उनके साथ संबंध बनाता था। पांच साल तक चले संबंध के दौरान वह गर्भवती भी हुई, मगर हर बार आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि एक महीने पहले भी उसका गर्भपात करा दिया गया। इस दौरान आरोपी ने कई बार अपने परिजनों से मिलाया। कहा कि मेरे भाई की शादी हो जाए, इसके बाद वह भी शादी कर लेगा।

धमकी दी मारकर लाश गायब कर दूंगा
महिला ने बताया कि आठ सितंबर 2025 को युवक किसी से फोन पर शादी की बात कर रहा था। फोन देखा तो उसमें गैर समुदाय की युवती के फोटो थे। जब पूछा तो कि तुम गैर समुदाय की युवती से शादी क्यों कर रहे हो तो, आरोपी ने बताया कि वह हिंदू नहीं है। उसने अपना असली मुस्लिम नाम बताया। यह सुन कर उसके होश उड़ गए। युवक से कहा कि फिर मुझसे झूठ क्यों बोला और शादी का भरोसा क्यों देते रहे। धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो तुझे मार कर लाश गायब कर दूंगा।

अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी
महिला ने बताया कि आरोपी के पास उसके कई अश्लील फोटो वीडियो हैं। वह उन्हें एक पैन ड्राइव में रखता है। धमकी दे रहा है कि अगर संबंध बनाने से मना किया या किसी को बताया तो फोटो वीडियोा सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। उन्हें पीटने के बाद आरोपी वहां से चला गया। आरोपी का भाई भी मिला हुआ है। आरोपी कलेक्ट्रेट में काम करता है।

धर्म परिवर्तन का बना रहे दबाव
महिला का आरोप है कि आरोपी और उसका भाई भी धमकी दे रहा है। उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। हालांकि उक्त शिकायत को लेकर पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment