सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

कासगंज/अमांपुर में पहलगाम में आतंकी घटना पर कैंडल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि

by morning on | 2025-04-26 16:48:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 76


कासगंज/अमांपुर में पहलगाम में आतंकी घटना पर कैंडल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि

Morning City

कासगंज/अमांपुर। पहलगाम के आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की देर शाम ऐसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स अमांपुर के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कैंडल मार्च निकाला और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। पदाधिकारियों ने भारत सरकार से आतंकवादियों और उनके आका पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की। ऐसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स ने कैंडल मार्च पुराना सहावर रोड स्थित गुड़मंडी से शुरू किया। बारहद्वारी होते हुए लोग विरोध करते हुए घंटाघर पर पहुंचकर मोमबत्तियां लगाकर तथा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मनोज गुप्ता, रामनरायन मित्तल, कमल गुप्ता, डाॅ राजकुमार सविता, प्रमोद गुप्ता, डाॅ राघवेंद्र सिंह, आकाश गुप्ता सर्राफ, राहुल जौहरी, योगेश राजपूत, अनुज सोलंकी, सोनू गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, रिषभ गुप्ता, सुखवीर चौहान, पीयुष गोयल, अंशू गुप्ता, संजीव माहेश्वरी, परन्तप सोलंकी, गौरव गुप्ता, अवनीश माहेश्वरी, डाॅ शिवांशू अग्रवाल, प्रधान भीष्मपाल सिंह, विशाल मित्तल, बन्टू गोयल, सूर्यम, शैलेश गुप्ता, मोनू दीक्षित, नरेश गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रिन्स गोयल, पंकज अग्रवाल, निहाल गुप्ता, सोनू गुप्ता, देव गुप्ता, अशुतोष सविता, नरायन साहू, प्रवीन गोस्वामी, श्रीकृष्ण गौतम, विराट गोयल, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment