सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:दिनदहाड़े कार्ड देने के बहाने घर में घुसे बदमाश, लाखों की लूट

by morning on | 2025-09-23 17:02:06

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 97


Mainpuri News:दिनदहाड़े कार्ड देने के बहाने घर में घुसे बदमाश, लाखों की लूट

फोटो परिचय-लूट के बाद बिखरा पड़ा सामान।


- बदमाशों ने शिक्षक की पत्नी को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

Morning City

मैनपुरी/भोगांव अज्ञात लुटेरो ने दिनदहाडे लूट की घटना को अन्जाम देकर नगर मे सनसनी फैला दी। निमंत्रण कार्ड देने के बहाने दिनदहाड़े शिक्षक के घर में घुसकर लुटेरों ने लाखों रुपए के आभूषण व नगदी की लूट कर ली। दिनदहाड़े हुई लूट को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस सहित सर्विलांस टीम सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र खुलासे के अधीनस्थों को निर्देश दिए।

नगर के मोहल्ला पथरिया निवासी सुबोध यादव थाना एलाऊ क्षेत्र के नगला कांधर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है।  मंगलवार की सुबह सुबोध के विद्यालय जाने के बाद उनकी पत्नी अलका घर का मुख्य गेट बंद कर घरेलू कार्य में लग गई। सुबह लगभग 10.40 बजे जब वह किचन में थी तभी दो युवकों ने गेट से आवाज लगाकर उनका निमंत्रण कार्ड होने की बात कही। जिस पर अलका ने कार्ड लेने के लिए घर का ज्यों ही गेट खोला त्यों ही हाथ में चाकू लिए युवक घर में घुस आए और अलका को चाकू की नोक पर बेडरूम की तरफ खींच कर ले गए वहां लुटेरों ने उसके गले में पहनी सोने की चेन, कानों के कुंडल तथा पैरों में पहनी चांदी की पायलें जबरन लूट ली। कवर्ड में बैग में रखे 25 हजार रुपए भी लूट कर बेडरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और जाते-जाते लुटेरे सीसीटीवी की डीवीआर हार्ड डिस्क भी ले गए।

डरी सहमी पत्नी ने पड़ोसी को बुलाया
कुछ देर बाद डरी, सहमी अलका ने पड़ोस में ही रहने वाली अपनी जेठानी मिथिलेश की दीवाल को थपथपा कर आवाज लगाई। जिस पर उसकी जेठानी ने आकर बेडरूम का दरवाजा खोला तब अलका ने उसे घटना के बारे में अवगत कराया। मिथिलेश ने ड्यूटी पर गए अपने शिक्षक देवर सुबोध यादव को फोन पर घटना की सूचना दी सुबोध ने घर आकर पत्नी से घटना जानकारी ले कर पुलिस को सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज में सबूत जुटा रहीं पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडे ने एसपी सहित उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अनिल कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पांडे आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़िता गृह स्वामिनी से जानकारी जुटा कर घटना के खलासे के लिए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों  को भी खंगाला है।

बदमाशों में नहीं दिखा किसी का खौफ
नगर मे हुई सरेआम हुई लूट की घटना मे लुटेरो के हौसले इतने बुलन्द थे कि घटना स्थल कें सामने स्थित दर्जी की दुकान एंव सडक पर चल रहे लोगो का भी कोई खौफ नही दिखा और लुटेरो मे मुख्य सडक पर स्थित सुवोध यादव के मकान मे लूट की घटना को अन्जाम दे डाला। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद ने पडोस मे रहने बाले कृष्णकान्त पुत्र रामचन्द्र की दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रहे है सम्भवतः घटना का शीघ्र खुलासा हो सकता है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment