सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शिक्षा समाचार

Mainpuri News:विद्यार्थी आज ही कर दें आवेदन, नहीं तो होंगे परीक्षा से वंचित

by morning on | 2025-09-24 16:23:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 106


Mainpuri News:विद्यार्थी आज ही कर दें आवेदन, नहीं तो होंगे परीक्षा से वंचित

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


- 26 सितंबर हैं लास्ट तारीख, 10वीं, 12वीं के आवेदन पर दिया जा रहा जोर

Morning City

मैनपुरी माध्यमिक शिक्षा विभाग में इस समय बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों के आवेदन पर जोर दिया जा रहा है। इसमें अब दो दिन का ही समय रह गया है। 26 सितंबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख है।

ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में 10 अगस्त इसकी आखिरी तारीख तय थी। कुछ दिन पहले इसे बढ़ाकर 26 सितंबर कर दिया गया था। यह तारीख अब नजदीक आ गई है। जिन बच्चों के आवेदन बचे हैं, वहां तेजी से कार्य करने पर जोर दिया जा रहा है। संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क, उनके दस्तावेज और अन्य विवरण ऑनलाइन जमा कराए जा रहे हैं।

परीक्षा शुल्क को कोषागार में जमा करा सकेंगे
आज आवेदन होने के बाद विद्यालयों के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को 27 सितंबर तक कोषागार में जमा करेंगे। उन्हें 30 सितंबर की रात 12 बजे तक छात्रों के विवरण और शुल्क की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

1 से चार अक्टूबर तक होगी जांच
ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरणों की जांच 1 से 4 अक्तूबर तक की जाएगी। यदि किसी छात्र के विवरण में त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य 5 से 8 अक्तूबर तक संशोधन करेंगे। 10 अक्तूबर तक उन्हें विद्यार्थियों के अभिलेख फोटो सहित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने होंगे। डीआईओएस डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि आवेदन की बढ़ाई गई समय सारिणी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment