सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी/हाबुड़ा गैंग ने की थी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट की वारदात एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, लूटे गए दो लाख रुपए वरामद

by morning on | 2025-04-26 16:57:07 Last Updated by morning on2025-07-18 02:02:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 82


मैनपुरी/हाबुड़ा गैंग ने की थी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट की वारदात एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, लूटे गए दो लाख रुपए वरामद

Morning City

मैनपुरी। कोतवाली सदर क्षेत्र की हिंदपुरम कालोनी में 21 अप्रैल को दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से 5 लाख रुपये की लूट की वारदात को अलीगढ़ क्षेत्र में सक्रिय भातू हाबुड़ा गैंग ने अंजाम दिया था। अलीगढ़ के अकराबाद के रहने वाले सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से दो लाख रुपये बरामद हुए हैं। वहीं, उसके दो हिस्ट्रीशीटर साथियों की टीम तलाश कर रही हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि सरगना पर 41 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि 21 अप्रैल को हिंदपुरम कालोनी के रहने वाले पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संजीव कुमार भांवत चौराहा स्थित कैनरा बैंक से कैश लेकर निकले थे। हिंदपुरम कॉलोनी के पास आने पर बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर उनके 5 लाख रुपये कैश रखा हुआ बैग लूट कर ले गए थे। लूट की इस घटना के खुलासे के लिए एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह और एंटी व्हीकल थैप्ट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित अनावरण में लगे थे। एसपी ने बताया कि बैंक से लूट वाले स्थान तक लगे सभी सीसीटीवी खंगाले गए। जानकारी मिली कि लूट अलीगढ़ व आसपास के क्षेत्र में सक्रिय भातू व हाबुड़ा गैंग ने की है। शनिवार को एवीबीटी टीम प्रभारी ने लूटकांड के सरगना रामबाबू निवासी अकराबाद, अलीगढ़ को देवी रोड बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूट गए पांच लाख कैश में से दो लाख रुपये बरामद हुए हैं।

शातिर अपराधी पर संगीन धाराओं में 41 मुकदमा

वारदात में प्रयुक्त बाइक भी मिली है। आरोपी ने पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट की घटना अपने दो साथियों के साथ मिलकर करना कबूला है। रामबाबू पर अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर जिलों के आदि थानों में करीब 41 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूटकांड में शामिल रहे सागर निवासी अकराबाद और दीपेंद्र उर्फ चिंकी उर्फ रोहित भातू निवासी कल्याणपुर कानपुर हाल निवासी मेरठ की तलाश जारी है।

बैंकों में अंदर-बाहर करते हैं रेकी

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रामबाबू व उसके गैंग के सदस्य अलग अलग जनपदों में सक्रिय रहे हैं। यह लोग बैंकों के अंदर व बाहर रह कर रैकी करते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखते हैं जो अकेले बड़ा कैश निकालते हैं। बैंक से निकलने के बाद यह लोग बाइकों से उनका पीछा करते हैं और सुनसान जगह मिलते ही लूट/चोरी की वारदात अंजाम देते हैं। इस गैंग के सदस्य लूटपाट, बाइक व अन्य वाहन चोरी, कार आदि के शीशे तोड़ कर कैश चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते हैं।

घटना के समय दूरी पर रहते हैं मौजूद, करते हैं भ्रमित

सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक वारदात को गैंग के कई सदस्य मिलकर अंजाम देते हैं। रैकी करने, लूट/चोरी करने की जिम्मेदारी अलग-अलग बदमाशों के पास होती है। इस गैंग के सदस्य आपस में लगातार बातचीत करते रहते हैं। वारदात करने के बाद लोगों को भ्रमित करने के लिए अपने वाहनों से अलग-अलग दिशाओं में भागते हैं। ताकि उनको पकड़ा न जा सके। वर्ष 2021 में कोतवाली क्षेत्र में चोरी की एक घटना इसी गैंग ने अंजाम दी थी।

लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़ के गंभीर मामले

पीडब्ल्यूडी ठेकेदार से लूट के मामले में गिरफ्तार रामबाबू व उसके दो साथी अंर्तजनपदीय अपराधी हैं। लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़, चोरी आदि के गंभीर मामले दर्ज हैं। रामबाबू व सागर हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। रामबाबू पर जहां 41 से अधिक मामले हैं वहीं, सागर पर 14 और दीपेंद्र पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, अलीगढ, कानपुर, बरेली, मथुरा, मेरठ, हाथरस सहित अन्य जनपदों में आपराधिक घटनाएं अंजाम दे चुके हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment