सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य स्वास्थ्य

Agra News:आगरा के पागलखाने में चिलम और बियर का खेल! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कर्मचारियों पर गिरी गाज

by morning on | 2025-09-24 16:33:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 199


Agra News:आगरा के पागलखाने में चिलम और बियर का खेल! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कर्मचारियों पर गिरी गाज

आगरा के पागलखाने में चिलम और बियर का खेल! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, कर्मचारियों पर गिरी गाज

Morning City

आगरा ताजनगरी का ऐतिहासिक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, जिसे आम बोलचाल में पागलखाना कहा जाता है, इन दिनों एक वीडियो के चलते सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने संस्थान की छवि पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में संस्थान के कर्मचारी ही अस्पताल परिसर में बैठकर चिलम फूंकते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, एक और वीडियो सामने आया जिसमें पानी के टैंक में बियर की खाली कैन भरी पड़ी मिलीं। लगभग दो मिनट 11 सेकेंड के वायरल वीडियो में तीन कर्मचारी यूनिफॉर्म में बैठे नज़र आ रहे हैं। पहले एक कर्मचारी चिलम सुलगाकर कश लेता है और फिर बाकी साथी भी उसी चिलम से धुआं उड़ाते हैं। दूसरा वीडियो 47 सेकेंड का है, जिसमें अस्पताल परिसर के एक खाली टैंक में बियर की ढेरों खाली कैन पड़ी नज़र आ रही हैं। यह नज़ारा देखकर आमजन से लेकर मरीजों के परिजनों तक में आक्रोश है।

गौरतलब है कि आगरा का यह संस्थान किसी जमाने में पूरे देश में अपनी पहचान रखता था। 1859 में ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित हुआ यह अस्पताल 172.8 एकड़ में फैला है। 1995 में इसे स्वायत्त संस्थान और 2001 में मानसिक स्वास्थ्य एवं चिकित्सालय संस्थान का नया नाम मिला। यहां आज भी सैकड़ों मानसिक रोगियों का इलाज होता है और रोजाना दर्जनों मरीज ओपीडी में पहुंचते हैं। लेकिन इसी संस्थान की पवित्रता को कर्मचारियों की हरकतों ने कलंकित कर दिया। मामले पर जब संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर से सवाल किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें वीडियो की जानकारी मिली थी। निदेशक का कहना है कि वीडियो इस महीने की शुरुआत का है और इसे जानबूझकर संस्थान को बदनाम करने के लिए बनाया गया। हालांकि, वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटा दिया गया है। बियर की खाली कैन मिलने के सवाल पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई। वायरल वीडियो के बाद से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और अनुशासन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मानसिक रोगियों के उपचार और उनकी देखभाल के लिए बने इस संस्थान के अंदर ही नशे का अड्डा बनना ताज नगरी के लिए शर्मनाक है। लोगों का कहना है कि जब कर्मचारी खुद नशे में डूबे रहेंगे तो मरीजों की देखभाल कैसे होगी?

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment