सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अध्यात्म

Mainpuri News:माता रानी की आरती में उमड़ रही भक्तो की भीड़

by morning on | 2025-09-24 16:40:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 105


Mainpuri News:माता रानी की आरती में उमड़ रही भक्तो की भीड़

फोटो परिचय- किशनी नगर में स्थापित दुर्गा पंडाल में आयोजित आरती में भाग लेते श्रद्धालु।


- भक्तो ने हवन पूजन कर माता को किया याद

Morning City

किशनी/मैनपुरीनवरात्रि के तीसरे दिन नगर ब क्षेत्र के देवी मंदिरों पर भक्तो की भीड़ देखी गई। लोगों ने मंदिरों पर पूजा अर्चना कर घरों में हवन पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया देर शाम तक देवी मंदिरों पर आरती का आयोजन किया गया, नगर के सिद्धपीठ गमा देवी मंदिर, भुवनेश्वरी देवी मंदिर, सती मंदिर, साई मंदिर, सोहम आश्रम आदि पर माता के भक्तो ने पहुंचकर दीप जलाकर आरती कर माता का आशीर्वाद लिया, नगर पंचायत कार्यालय के निकट दुर्गा प्रतिमा पर मंगलवार शाम और बुधवार सुबह की आरती में लोगों की भीड़ उमड़ी, आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया, महिलाओ द्वारा रात्रि में माता रानी के पंडाल में देवी गीत ढोलक पर गए जा रहे है, नगर के सिद्धपीठ गमा देवी मंदिर पर पूजा के लिए सुबह महिलाओ की भीड़ उमड़ती है, दुर्गा पंडाल की आरती में व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता, रामनरेश गुप्ता, सुधीर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, रामयज्ञ गुप्ता के  साथ कई लोग आरती में शामिल हुए, इस अवसर पर बाबू डीलर, सुनील गुप्ता, सौरभ राठौर, ओपी कठेरिया, सचिन राठौर, पिंटू राठौर, सोनू वर्मा आदि मौजूद थे, मंदिरों पर सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी ललित भाटी द्वारा महिला पुलिस के साथ मंदिरों के आसपास पैदल गस्त करते रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment