सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Hathras News:46 लाख के साइबर फ्रॉड का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

by morning on | 2025-09-24 16:50:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 87


Hathras News:46 लाख के साइबर फ्रॉड का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

फोटो --गिरफ्त में आरोपी 

Morning City

हाथरस सेवानिवृत्त कर्मचारी मनोज कुमार जैन से 46 लाख रुपये की ठगी मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी शिवम ठाकुर निवासी बुद्ध विहार, नार्थ वेस्ट दिल्ली मूल रूप से बस्ती का रहने वाला है। उसके पास से सात हजार रुपये नकद, छह सिम कार्ड, चार मोबाइल, दो लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुए। आरोपी खुद को बीमा कम्पनी का सीईओ/कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों को बीमा सेटलमेंट के नाम पर ठगता था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी सिम से कॉल कर सहअभियुक्ता के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड करता था और कमीशन के जरिए रकम विभिन्न खातों से ट्रांसफर कराता था। पुलिस टीम ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment