सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेंड़, पैर में लगी गोली

by morning on | 2025-09-25 16:30:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 142


Mainpuri News:लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेंड़, पैर में लगी गोली

फोटो परिचय-जानकारी देते हुये एएसपी सिटी अरुण कुमार।



- दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार, माल वरामद

Morning City

मैनपुरी/भोगांव दो दिन पूर्व दिनदहाडे नगर के मुहल्ला पथरिया मे हुई लूट की घटना के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों से बुधवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनो बदमाशों की टांगों में गोलियां लगी और वे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस, लूट गए आभूषण और 12 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। एसपी सिटी अरूण कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी निरीक्षक की पीठ थपथपाई है।

ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व नगर के मुहल्ला पथरिया निवासी शिक्षक सुवोध कुमार पुत्र शिशुपाल यादव के घर से दिनदहाडे दो लुटेरो ने पत्नी अलका यादव के गले पर चाकू रखकर सोनेू चांदी के आभूषपण एंव 25 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। पुलिस की गठित टीमे लुटेरो की तलाश मे लगातार लगी हुई थी, बुधवार की रात 10.30 बजे के करीब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पांडे और इंस्पेक्टर गगन गॉड की टीम ने भोगांव कोतवाली क्षेत्र के एलाऊ मार्ग पर स्थित पानी के टंकी के निकट बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की तो ये भागने लगे। आगे जाकर बदमाशों की बाइक फिसली और यह गिर गए। पुलिस नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने पांच राउंड गोलियां चलाई। इन गोलियों से पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। बचाव में पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां उनकी टांगों में लगी और दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर एसपी सिटी अरुण कुमार की मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम फयाज खान पुत्र मंसूर निवासी करियानीम थाना भोगांव, फहीम मंसूरी पुत्र कमरुद्दीन निवासी नद्दाफान भोगांव कोतवाली बताएं।

विवाद का बदला लेने के लिए की लूटपाट
एसपी ने बताया कि इन बदमाशों का शिक्षक सुबोध यादव से पहले विवाद हुआ था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए इन्होंने लूटपाट की। भोगांव हॉस्पिटल में उपचार दिलाने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेजा गया है। लूट की घटना का खुलासा होने और बदमाशों की गिरफ्तारी होने के बाद कस्बे के लोगों ने भोगांव पुलिस को बधाई दी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment