सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:विद्युत विभाग के लाइनमैनो का फर्जी चेकिंग, मीटर बदलने का गिरोह सक्रिय

by morning on | 2025-09-25 16:35:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 123


Mainpuri News:विद्युत विभाग के लाइनमैनो का फर्जी चेकिंग, मीटर बदलने का गिरोह सक्रिय

फोटो परिचय- मामले की जानकारी देता पीड़ित विमलेश।



- बिल जमा करने वाले उपभोक्ता के घर पर रात में डाल देते केबिल, सुबह चेकिंग करके धनउगाही

Morning City


मैनपुरी करहल कस्वा में विद्युत विभाग के लाइनमैन जो एक विशेष जाति के हैं उनके द्वारा की जा रही बिजली चेकिंग व स्मार्ट मीटर बदलने से कस्बा के लोग उनके आतंक से परेशान हैं, यह लोग एक सक्रिय गिरोह बनाकर कस्बा में रात में जो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करते हैं, उनके यहां पर फर्जी केवल डाल देते हैं और सुबह उनके यहां पर चेकिंग करने के बहाने पहुंच जाते हैं और उनकी वीडियो आदि बनाने लगते हैं, जिससे वह लोग परेशान होकर अवैध रूप से रूपये कि मांग करते हैं तथा इन्हीं लोगों में कुछ लोग ऐसे हैं जो स्मार्ट मीटर लगाते है और उनमें टेंपरिंग के नाम पर अवैध रूप से रुपए मांग कर वसूली कर रहे हैं। विद्युत सब स्टेशन के जेई, एसडीओ को जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते है।

लाइनमैनों से पीड़ित सेवानिवृत्त सैनिक विमलेश कुमार पुत्र बदन सिंह ने मामले की शिकायत डीवीवीएनएल प्रबंध निदेशक आगरा को दी, जिसमें उन्होने सीसीटीवी की वीडियो की सीडी बनाकर दी, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, मजबूरी में उसमे ऊर्जा मंत्री, अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन, मुख्यमंत्री  निदेशक, डीएम मैनपुरी तथा सभी उच्चाधिकारियों को ई मेल किया, तथा लिखित में रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा, जिसमें उसने कहा कि वह भारतीय सेवा से रिटायरमेंट होने के बाद उसने कस्बा घिरोर में अपना मकान बनाया तथा एक वाणिज्य कनेक्शन लेकर एक रेस्टोरेंट संचालित किया, जिस पर कस्बा करहल के लाइनमैन सुनील यादव उर्फ बंसी जो की 15, 20 वर्षों से संविदा लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा है वह अपने अलावा अन्य रिश्तेदार उसका भाई नीरज यादव जो की असरोही में लाइनमैन है दिनेश कुमार यादव जो की करहल में लाइनमैन है तथा स्मार्ट मीटर की कंपनी में कार्यरत विमल कुमार यादव, अमित कुमार यादव टेक्नीशियन सुपरवाइजर और अन्य साथी लोगो के साथ मिलकर एक सक्रिय गिरोह बनाया है, जो आएदिन किसी ने किसी घर के रात में केवल डाल देते और सुबह चेकिंग के नाम पर पहुंच जाते हैं।

स्मार्ट मीटर उपभोक्ता पर टेंपरिंग का आरोप लगा बसूली
पीड़ित विमलेश बताते है कि कस्वा में जो स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं उनके मीटर टेंपरिंग का आरोप लगाकर उनसे अवैध रूप से वसूली करते हैं, उसने जब से रेस्टोरेंट खोला है दो बार टेंपरिंग के नाम पर धमकी देते हुए अवैध रूप से सुनील यादव उर्फ़ बंसी ने रूपये लिये तथा एक बार केवल डालते हुए मौके पर उसके साथी लाइन मेन क़ो पकड़ा था, सुनील यादव लाइनमैन उर्फ़ बंसी कस्बा करहल में रहता है, उसके चार मकान है, एक भी मकान पर विद्युत मीटर नहीं लगा हैं, अवैध तरीके से चोरी करके विजली चला रहा है।

जेई, एसडीओ नहीं करना चाहते है लाइनमैन पर कार्रवाई
पीड़ित विमलेश बताते हैं कि कई बार लिखित में एसडीओ, जेई सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा इन लाइनमैनों के गिरोह पर कोई कार्रवाई नहीं की, आएदिन यह लाइनमैन रेस्टोरेंट पर पहुंच जाते हैं खाना खाते हैं कभी भी उसका बिल नहीं देते है। यह लोग बहुत से ज्यादा परेशान कर रहे है। लाइनमैन करीब 25 लाख रुपए राजस्व बताकर महीने की बसूली कर रहा है। पीड़ित ने इन लाइनमैन के खिलाफ करहल थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है।

क्या बोले अधिशाषी अभियंता तृतीय
इस प्रकार का कोई भी संज्ञान में नहीं हैं, अगर इस प्रकार का मामला संज्ञान में आता हैं, या शिकायत मिलती हैं तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, अगर वहां लाइनमैनों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है तो जांच में दोषी लाइनमैन की तत्काल ही सेवा समाप्त की जाएगी।- हंसराज कौशल, अधिशाषी अभियंता, विद्युत वितरण खंड तृतीय।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment