सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य सामाजिक

Mainpuri News:धूमधाम से निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बारात

by morning on | 2025-09-26 16:55:40

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Mainpuri News:धूमधाम से निकाली गई मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बारात

फोटो परिचय-भगवान के स्वरुप का पूजन करते विधायक।


- जगह जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारकर किया राम बारात का स्वागत

Morning City

बेवर/मैनपुरी गुरुवार रात मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की बारात कस्बे में बड़े धूमधाम से निकाली गई। सर्वप्रथम भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने भगवान स्वरूपों का तिलक लगाकर पूजन किया। तत्पश्चात प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम की बारात में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सड़कों पर श्रद्धालुओं से भरा रेला अपने प्रभु की एक झलक पाने को आतुर नजर आया। कुल 110झांकियां ,15डीजे,ढोल नगाड़ा,अखाड़ा, बैंड बाजों व विभिन्न देवताओं के किरदारों में सजे कलाकारों ने माहौल को राममय बनाने का काम किया।

रामबरात में संत प्रेमानंद महाराज, बाबा नींव करोरी
समेत कई जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इटावा रोड बाईपास स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति से शुरू होकर राम बरात नगर के प्रमुख मार्गाे इटावा रोड, फर्रुखाबाद रोड, सदर बाजार, जीटी रोड होती हुई रामलीला मैदान पर जाकर संपन्न हुई। राम बारात के दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत भारी संख्या में पुलिस बल जवान पूरी रात रामबरात में मुस्तैद रहे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह चौहान,कमेटी अध्यक्ष अनुपम दीक्षित सांवरिया,आलोक गुप्ता,पंडित राजेश चतुर्वेदी,इंद्रपाल यादव,देवकी नंदन दीक्षित,विजय सिंह वैस,बीके दुवे,कुंदनलाल बाथम,अन्नू , लाल जी दीक्षित, लकी पांडेय, रमन पांडेय, राजू मिश्रा, आकाश प्रताप सिंह चौहान, श्लोक दीक्षित, राजा माहेश्वरी, नितिन पांडेय, प्रवीन शुक्ला, प्रबल शुक्ला, साहित्य गुप्ता, मोहित गुप्ता, सत्यम मिश्रा आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment