सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:ऐतिहासिक रामलीला मैदान अपनी बदहाली पर बहा रहा आशूं

by morning on | 2025-09-26 17:00:04

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 92


Mainpuri News:ऐतिहासिक रामलीला मैदान अपनी बदहाली पर बहा रहा आशूं

फोटो परिचय- नगर के रामलीला मैदान मे रावण के पुतले के सामने उगी घास एंव जलभराव तथा दूसरे चित्र मे लगा गन्दगी का ढेर।

Morning City

भोगांव/मैनपुरी नगर का एतिहासिक रामलीला महोत्सव शुरू हो चुका है तथा कलाकारो की रामलीला होने में सिर्फ एक सप्ताह शेष हैं, लेकिन कमेटी की बदइंतजामी के चलते नगर का प्रमुख रामलीला मैदान बदहाल हैं। रामलीला मैदानं में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है। अधिकतर स्थानों पर कूडे के ढेर और जलभराव है ऐसे मे रामलीला मैदान मे होने बाली लीलाये कैसे सम्पन्न होगी यह तो भविष्य के गर्त मे है।

नगर के रामलीला मैदान मे प्रत्येक बर्ष लगभग बीस दिन तक रामलीला का मचंन होता है तथा सैकडो की संख्या मे दुकानदार अपनी अपनी दुकाने लगाते है लेकिन अभी तक मुख्य रास्ते पर गड्ढे होने से एंव जलभराव से दुकानदार रामलीला मे दुकाने लगाने से सकांेच कर रहे है इसके चलते मैदान में झूले व विभिन्न दुकानदारों द्वारा लगाई जाने वाली दुकानें नहीं लग पा रही हैं। रामलीला के दौरान विशेष तौर पर मेघनाद, कुंभकरण और रावण दहन पर एक साथ दर्शकों की भीड़ जुटती है। ऐसे में दर्शकों को विभिन्न असुविधाएं होंगी। ऐसे में कलाकारों को मंचन करने में समस्या होगी। नगर के लोग बताते हैं कि यहां इलाके की सबसे पुरानी रामलीला होती है। एक सप्ताह शेष होने के बावजूद यहां की स्थिति खराब है। पेड़ बेतरतीब बढ़े हुए हैं। लंबी-लंबी घास उग आई है। रामलीला मैदान मे अभी तक बारिश के बाद जलभराव है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment