सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri स्कूल से निकाले जाने की बजह से अधेड़ शिक्षका ने लगाए आरोप

by morning on | 2025-09-27 17:00:55

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 155


Mainpuri स्कूल से निकाले जाने की बजह से अधेड़ शिक्षका ने लगाए आरोप

फोटो परिचय- सांकेतिक तस्वीर।


- मैनपुरी के एक स्कूल के एमडी पर अधेड़ शिक्षका ने लगाया दुष्कर्म का आरोप


- एमडी को मानसिक रुप से परेशान करने के लिए लगाए गए हैं दुष्कर्म जैसे संगीन आरोप

Morning City

मैनपुरीअभी वर्तमान समय में जनपद में चल रहे मामले एक स्कूल की पूर्व शिक्षका से स्कूल के प्रबंध निदेशक द्वारा दुष्कर्म मामले की बजह कुछ और ही है। इस आरोप के पीछे की बजह के बारे में जब जानकारी जुटाई गई, तो मैनपुरी शहर के स्कूल के शिक्षका ने स्कूल के प्रबंध निदेशक पर दुष्कर्म का आरोप स्कूल से निकाल दिए जाने के बाद लगाया है। आरोप लगाने वाली शिक्षका स्कूल में अपनी मनमानी करना चाहती थी, वह ज्यादातर मामलों में अपनी चलाती थी, जिसके बजह से उसे निकाल दिया गया, जिसकी बजह से उसने प्रबंध निदेशक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने का रास्ता निकाल लिया।

ज्ञात हो कि हरियाणा के गुरुग्राम के थाना कालकाजी थाना क्षेत्र की एक अधेड़ शिक्षका शहर के एक स्कूल में बतौर शिक्षक के पद पर जनवरी 2025 से अगस्त 2025 तक तैनात रह चुकी है। स्कूल में शिक्षण कार्य कराने के दौरान उसकी सैलरी 32 हजार 500 रुपए थी, स्कूल के मालिक प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षका की गलत कारगुजारी के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया, जिसकी बजह से शिक्षका ने गलत आरोप लगाने में सबको भी पीछे छोड़ दिया।

आरोप लगने से मानसिक रुप परेशान हैं एमडी
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से निकाले जाने के बाद अधेड़ महिला शिक्षका ने उनके बेटे स्कूल के प्रबंध निदेशक पर स्कूल की केबिन में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, जबकि यह आरोप गलत और निराधार है। जब से स्कूल के एमडी के ऊपर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। तब से ही स्कूल के एमडी मानसिक रुप से परेशान है। जो वर्तमान समय में अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है।

झूठा आरोप लगाने वाली अधेड़ महिला शिक्षका पर हो कार्रवाई
मैनपुरी शहर के एक स्कूल के प्रबंध निदेशक पर दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाने वाली अधेड़ महिला शिक्षका पर कार्रवाई होने की बात अन्य स्कूलों के प्रबंधक सहित प्रधानाचार्य आदि के द्वारा कहीं जा रहीं है। क्यों कि स्कूल से निकाले जाने के बाद शिक्षका के द्वारा यह आरोप लगाकर स्कूल की छबि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

स्कूल की छबि धूमिल करने के लिए रचा षणयत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षक ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि महिला शिक्षका द्वारा लगाए गए आरोप झूठ और बेबुनियाद है। उनके द्वारा स्कूल की छबि धूमिल करने के लिए यह प्रयास किया गया है। जब कि इस प्रकार का कोई मामला ही नहीं है। उनका स्कूल लगातार मैनपुरी में तरक्की कर रहा है। जिसकी बजह से स्कूल को बदनाम करने की साजिश की गई है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment