सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विकास

Mainpuri News:अधिवक्ता कटारिया के प्रयास से सिरसागंज मार्ग पर बस सेवा शुरु

by morning on | 2025-09-27 17:08:16

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 238


Mainpuri News:अधिवक्ता कटारिया के प्रयास से सिरसागंज मार्ग पर बस सेवा शुरु

फोटो परिचय-चालक, परिचालक व अधिवक्ता का स्वागत करते लोग।

- मैनपुरी-सिरसागंज बस सेवा के शुरु होने पर चालक, परिचालक का भव्य स्वागत

Morning City

मैनपुरीपिछले कई बर्षो से मैनपुरी से सिरसागंज रुट पर रोडबेज बस सेवा संचालन की मांग पर यूपीएसआरटीसी के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए मैनपुरी सिरसागंज मार्ग पर एक रोडवेज बस का संचालन शुक्रवार की सुबह 7 बजे से कर दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया मौजूद रहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया ने बस के संचालन के लिए उच्चधिकारियों से मुलाकात की थीं, उनकी कोई सुनवाई न होने पर बस संचालन के संबंध में उन्होंने स्थाई लोक अदालत में केस तक दर्ज कराया। इस रोड पर कोई भी बस का संचालन नहीं होता है वह सिर्फ सुबह एक ट्रेन 9 बजे जाती है और वही ट्रेन वापस आती है, मार्ग पर आवागमन करने वाले बाकी के पूरे दिन वह सिर्फ ऑटो, निजी वाहनों पर निर्भर रहते हैं, बहुत से छात्र, छात्राएं जो की मैनपुरी एवं शिकोहाबाद पढ़ने जाते हैं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस प्रकार से जनहित में टिंडोली निवासी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा मैनपुरी सिरसागंज रोड पर सरकार से एक बस का संचालित किए जाने की मांग की थी, जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव यादव एवं रीजनल मैनेजर इटावा ने उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए क्षेत्रवासियों के लिए मैनपुरी से सिरसागंज होते हुए आगरा तक के लिए एक बस का संचालन शुरु करा दिया। यह बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे से मैनपुरी रोडवेज बस स्टैंड से चलेगी और 7.30 बजे नगला दौलत पर खड़ी होगी और दोपहर 11.30 बजे आगरा तक पहुंचेगी, वहां से आधा घंटे विश्राम करने के बाद शाम को 3.30 बजे वापस, इसी मार्ग से मैनपुरी के लिए वापस आएगी।

सबसे पहला टिकिट अधिवक्ता ने टिण्डौली का खरीदा
शुक्रवार की सुवह 7 बजे बस का संचालन के समय स्टेशन इंचार्ज अनुज दुबे, वरिष्ठ अविक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया उपस्थिति थे, एडवोकेट ने सबसे पहला टिकट परिचालक से अपने ग्राम टिन्डोली तक का सफर बस के द्वारा किया, जैसे ही बस ग्राम टिंडोली पर पहुंची वहां पर ग्राम वासियों ने खुशी से चालक, परिचालक का फूलों से स्वागत किया और वहां पर काफी संख्या में उपस्थिति थे।

क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर
इस प्रकार से मैनपुरी सिरसागंज रोड पर बस का संचालक होने से लगभग 50 से 60 गांव के क्षेत्रवासियों को इस बस का लाभ मिलेगा क्षेत्रवासियों एवं टिंडोली के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया, धर्मवीर राही समाजसेवी, एडवोकेट शिव कुमार यादव, अमन कठेरिया, नितिम कठेरिया, अक्षय, आकाश, सौरभ चौहान  ने समय-समय पर बस संचालन के लिए मांग की गई, उनकी मांग पर ही यह बस का संचालन किया गया, इसके लिए सभी ने संजीव यादव सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, रीजनल मैनेजर का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें आभार व्यक्त किया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment