सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:एक ही खेत के दो पक्ष मालिकाना हक को लेकर झगड़े पर उतारू

by morning on | 2025-09-30 15:50:05

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 207


Mainpuri News:एक ही खेत के दो पक्ष मालिकाना हक को लेकर झगड़े पर उतारू

फोटो परिचय-डीएम मैनपुरी ऑफिस।


- परिवार तैतीस साल पहले बैनामा कराने का कर रहा दावा, दूसरे पक्ष ने सात साल पहले कराया हैं बैनामा, डीएम ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट

Morning City

भोगांव/मैनपुरी तहसील में दलित परिवार द्वारा वर्षों पहले खरीदी गई कृषि भूमि से दलितों के ही नाम निरस्त कराकर विक्रेता के वारिसों द्वारा भूमि अपने नाम करा लेने का मामला उजागर हुआ है। नाम दर्ज कराते ही भूमि का अन्य लोगों को रजिस्टर्ड इकरारना कर दिया गया है। दलित परिवार ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से की हैं। वहीं दूसरे पक्ष ने दलित परिवार पर जबरन कब्जा कर लेने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच उपजिलाधिकारी को दी है।

मामला तहसील क्षेत्र के गांव आलीपुर खेड़ा का है। यहां के रहने वाले जाटव समाज के रामेश्वर दयाल पुत्र श्रीराम, मोहर सिंह, शेर सिंह पुत्र पर्वत सिंह, साहब सिंह पुत्र लज्जाराम व परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत में कहा है कि उन्होंने बीते 30 जनवरी 1992 में आलीपुर खेड़ा के ही रहने वाले तसदुद हुसैन पुत्र मकबूल हुसैन से गाटा संख्या 2224 जिसका रकवा 0.312हे व खेत का बैनामा कराया था। जिसका उन्होंने तहसीलदार कोर्ट से दाखिल खारिज भी करा लिया था और तभी से उनका परिवार के लोग खेती करते चले आ रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि किसी षड्यंत्र के तहत राजस्व विभाग ने उनके नाम भूअभिलेखों से काट दिए हैं। दलित परिवार ने मामले में षड्यंत्र रचे जाने की बात कहते हुए मामले में लिप्त राजस्व कर्मियों और मृतक तसदूद हुसैन के पुत्रों अबरार हुसैन, दिलशाद हुसैन एव जहांनुमा पत्नी मुस्तफा, राशिद खान पुत्र हुजूर अली, शाहबान खान पुत्र इश्तियाक अली, अनिल कुमार सिंह उर्फ लल्लन सिंह पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी ग्राम आलीपुर खेड़ा थाना भोगांव के खिलाफ जांच कराकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पीड़ितों ने भूअभिलेखों में पुनः उनके नाम दर्ज कराकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

खेत पर कब्जा करना चाहता है अनुसूचित जाति परिवार
वही अनिल कुमार, शाहबान खान, जहांनुमा, राशिद खान निवासी आलीपुरखेड़ा और संतोष कुमार पुत्र रामदास लोधी निवासी ग्राम शिवपालपुर थाना भोगांव ने जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में कहा है कि है गाटा संख्या 2224 रकबा 0.312हे का बैनामा उन्होंने 10 मई 2018 को अबरार हुसैन, दिलशाद हुसैन, अवसार हुसैन और इसरार हुसैन से कराया था जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार कोर्ट से अपने नाम भूअभिलेखों में दर्ज करा लिया है। उनके खेत पर गांव के दलित समाज के रामेश्वर दयाल जाटव, मोहर सिंह, साहब सिंह जाटव, शेर सिंह जाटव उनके खेत पर कब्जा करना चाहते है। जब उन्होंने कब्जा करने से मना किया तो आरोपियों ने उन्हें झूठे दुराचार और उत्पीड़न करने के आरोप लगाकर फसा देने की धमकी दी है।

क्या बोलीं एसडीएम भोगांव
इस संबंध में उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने बताया कि मामले में जांच तहसीलदार को दी गई है। जांच रिपोर्ट उनके कार्यालय में भिजवाए जाने को भी कहा गया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment