सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

गुरसहायगंज/चेयरमैन व सभासदों ने पहलगाम मृतकों को दी श्रद्धांजलि

by morning on | 2025-04-26 17:42:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 131


गुरसहायगंज/चेयरमैन व सभासदों ने पहलगाम मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Morning City

गुरसहायगंज, कन्नौज। नगर पंचायत तालग्राम सभागार में चेयरमैन मोहसिन खॉन उर्फ जानू व सभी सभासदों ने विगत दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

शनिवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चेयरमैन मोहसिन खॉन उर्फ जानू ने कहा कि देश की अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह आतंकियों और उनके सरपरस्त संगठनों के खिलाफ निर्णायक और कठोर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सभासदों उमेश चन्द्र, राजा, अतुल गुप्ता, बहार, राजेश शर्मा, नरेन्द्र शाक्य, पंकज ठाकुर, डा. अजीत यादव, नईम अहमद, कादिर मंसूरी, राशिद ने भी अपने संबोधन में हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद को मानवता के खिलाफ घोर अपराध करार दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध कठोर रुख अपनाए और इस वैश्विक समस्या को जड़ से समाप्त करे। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक दीपक सविता सहित तमाम कर्मी मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment