सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Agra News:दहेज हत्या कांड में बड़ा खुलासा, मृतका के पति को पुलिस ने दबोचा

by morning on | 2025-09-30 16:51:24

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 131


Agra News:दहेज हत्या कांड में बड़ा खुलासा, मृतका के पति को पुलिस ने दबोचा

दहेज हत्या कांड में बड़ा खुलासा, मृतका के पति को पुलिस ने दबोचा

Morning City

आगरा दहेज की लालसा ने एक और बेटी की जिंदगी छीन ली। थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के ग्राम महल बादशाही में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है। वादी झम्मन सिंह ने पुलिस को बताया कि 2 मई 2023 को उन्होंने बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी का विवाह रामपुत्र पुत्र स्व. मिश्रीलाल से किया था। परंतु शादी के बाद से ही बेटी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। पिता की आंखों में आंसू छलक पड़े जब उन्होंने कहा— “हमने अपनी हैसियत से बढ़कर दिया, फिर भी मेरी बेटी को सांस लेने तक की आज़ादी नहीं मिली।”

प्रताड़ना का यह सिलसिला 22 सितम्बर 2025 को मौत पर जाकर थमा, जब आरोप है कि ससुरालियों ने बेटी की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया। इस घटना के बाद से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस लड़की को उन्होंने अपनी आंखों के सामने खेलते-बढ़ते देखा, उसकी ऐसी दर्दनाक मौत दिल दहला देने वाली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और 30 सितम्बर 2025 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बमरौली कटारा तिराहे के पास से मृतका का पति रामपुत्र गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामपुत्र पुत्र स्व. मिश्रीलाल निवासी ग्राम महल बादशाही, थाना बमरौली कटारा, कमिश्नरेट आगरा के रूप में हुई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हरीश शर्मा और उपनिरीक्षक विश्वजीत राणा के साथ शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी बेटियाँ? परिवार आज भी अपनी बेटी की याद में बिलख रहा है और गांव का हर कोना इस त्रासदी का गवाह बन गया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment