सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

Hathras News:जनपद में 19 बड़े स्थलों पर जलेंगे रावण के पुतले, रहेगी निगरानी

by morning on | 2025-10-01 15:53:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 135


Hathras News:जनपद में 19 बड़े स्थलों पर जलेंगे रावण के पुतले, रहेगी निगरानी

फोटो -तैयार होता पुतला 

Morning City

हाथरस विजयदशमी पर जिले में 19 स्थलों पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले फूंके जाएंगे। इनके अलावा गली-मोहल्लों में तकरीबन 850 स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन होगा। डीएम ने सभी बड़े स्थलों पर सुरक्षा के लिहाज से जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। इनके अलावा गली-मोहल्लों में भी छोटे-छोटे रावण दहन की गतिविधियों पर प्रशासन व पुलिस की निगरानी रहेगी। रावण दहन स्थलों पर भीड़-भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। डीएम राहुल पांडेय ने बताया कि त्योहार पर लोगों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें। सभी अधिकारियों को रावण दहन स्थलों का मुआयना करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इन स्थलों पर होगा रावण के पुतलों का दहन
हाथरस शहर में एमजी पॉलिटेक्निक के मैदान, हाथरस जंक्शन में पंचायत घर, रामलीला ग्राउंड, रामलीला मैदान, पथवारी मंदिर के पीछे, मुरसान में जीएसएएस इंटर कॉलेज, सादाबाद में एसडीएम कोर्ट के सामने, सहपऊ के गांव नगला सलेम, हसायन में भूदेवी डिग्री कॉलेज के सामने खेत में, छीतीपुर में वैकुंठ धाम मंदिर के पीछे, सिकंदराराऊ में पैंठ बाजिदपुर, अगसौली रोड, कचौरा में गोशाला के पास, ग्राम पोरा में पुलिस चौकी के पास और टावर के पास, जीटी रोड क्रीड़ा स्थल, पुरदिलनगर में मोहल्ला ललिता गेट के आगे, सासनी में केएल जैन इंटर कॉलेज, प्राइमरी स्कूल के पास खेत में और गौहाना चौकी के पास रावण के पुतलों का दहन होगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment