सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Agra News:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में डूबे 11 युवक, दो की मौत, कई की तलाश जारी; परिजनों में कोहराम

by morning on | 2025-10-03 16:23:49

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 241


Agra News:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में डूबे 11 युवक, दो की मौत, कई की तलाश जारी; परिजनों में कोहराम

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में डूबे 11 युवक, दो की मौत, कई की तलाश जारी; परिजनों में कोहराम

Morning City

आगराताजनगरी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खेरागढ़ क्षेत्र के गांव कुसियापुर स्थित डूंगरवाला उटंगन नदी में प्रतिमा विसर्जन करने उतरे 11 युवक गहरे पानी में डूब गए। इस घटना से घाट पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई, जिसमें अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। एक युवक भोला को गंभीर हालत में नदी से बाहर निकाला गया है, उसका इलाज जारी है। वहीं, चार युवक अभी भी लापता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए उटंगन नदी पहुंचे थे। महिलाएं किनारे पर रुक गईं जबकि युवक प्रतिमा लेकर नदी के अंदर घुस गए। तभी अचानक तेज बहाव में सात युवक डूबने लगे। कुछ युवक प्रतिमा छोड़कर बाहर निकल आए, लेकिन छह लड़के गहराई में चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, मगर नदी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया।

सूचना मिलते ही खेरागढ़ थाना प्रभारी मदन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिना समय गंवाए वर्दी उतारी और नदी में छलांग लगा दी। इसी दौरान भोला नाम के युवक को नदी से बाहर निकाल लिया गया, हालांकि उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। बाद में गोताखोरों की मदद से दो और शव निकाले गए, लेकिन चार युवक अभी भी लापता हैं। जिन युवकों की तलाश की जा रही है उनमें सचिन महावीर (15), ओके (18), भगवती (20), हरेश (20), गगन (17) और ओमपाल (19) शामिल हैं। इनमें हरेश और गगन सगे भाई बताए जा रहे हैं। सभी युवक कुसियापुर गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद प्रतिमा को नदी के बीच में ही छोड़ दिया गया। घाट पर मौजूद परिवारजन और महिलाएं प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर युवकों की सलामती की दुआ मांगती रहीं।

घटना की जानकारी पर डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा, चेयरमैन सुधीर गर्ग और जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। डीएम ने रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली और तत्काल एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को बुलाने के निर्देश दिए। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि विसर्जन स्थल पुलिस द्वारा उटंगन नदी पुल के नीचे बनाया गया था और लोगों को बीच नदी में जाने से मना किया गया था। लेकिन युवक वहां से लौटकर डूंगरवाला गांव की ओर चले गए और यहीं हादसा हो गया। हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा भी फूट पड़ा। ग्रामीणों ने रेस्क्यू में देरी का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर अब भी जाम की स्थिति बनी हुई है। पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में गोताखोर नदी में तलाश जारी रखे हुए हैं, जबकि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है। घाट पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसी दौरान दूसरी घटना ताजगंज थाना क्षेत्र के करभना गांव में भी सामने आई। यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक यमुना नदी में डूब गए। इनमें से तीन युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डूबते युवकों को देखा जा सकता है। आगरा में प्रतिमा विसर्जन के दिन हुई इन दो बड़ी घटनाओं ने पूरे जिले को दहला दिया है। जहां एक तरफ ग्रामीण अपने लापता परिजनों की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हादसे से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment