सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

गुरसहायगंज-आईजी कानपुर के निर्देशों के क्रियान्वयन में जुटी कोतवाली पुलिस

by morning on | 2025-04-27 17:25:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 133


गुरसहायगंज-आईजी कानपुर के निर्देशों के क्रियान्वयन में जुटी कोतवाली पुलिस

morning City

गुरसहायगंज, कन्नौज। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के तहत

कोतवाली पुलिस सक्रियता से सुधार कार्यों में जुट गया है। हाल ही में

कोतवाली का निरीक्षण करने आए पुलिस महानिरीक्षक 1⁄4आईजी1⁄2 जोगेन्द्र कुमार

ने मालखाना, परिसर की साफ-सफाई तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त

करने के निर्देश दिए थे।

रविवार को आईजी कानपुर जोगेन्द्र कुमार के निर्देशों के अनुपालन में

प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुवे के निर्देश पर हेड मोहर्रिर पवन शर्मा

ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले मालखाने के रखरखाव को प्राथमिकता

दी गई है, जहां साफ-सफाई के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही

हैं। पुराने और अनुपयोगी सामानों की छंटाई कर उन्हें व्यवस्थित किया

जा रहा है। इसके अलावा परिसर की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा

है। वहीं गर्मी को देखते हुए परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के तहत वाटर

कूलर स्थापित करने की कवायद भी शुरू हो गई है। इससे पुलिसकर्मियों के

साथ-साथ आने वाले फरियादियों को भी राहत मिलेगी। प्रभारी निरीक्षक

आलोक कुमार दुवे ने स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित

कर्मियों को समयबद्ध तरीके से सभी निर्देशों के पालन करने के आदेश दिए

हैं। इस दौरान राघवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, प्रवीन शुक्ला, उदित कुमार

आदि मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment