सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य उपलब्धि

Mainpuri News:शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर डॉ. विजयकिशोर दिल्ली में होंगे सम्मानित

by morning on | 2025-10-08 03:14:11

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 79


Mainpuri News:शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान पर डॉ. विजयकिशोर दिल्ली में होंगे सम्मानित

फोटो परिचय-डॉ. विजयकिशोर अवार्ड की सूचना के साथ फोटो।


- दिल्ली में कुछ ही दिनों में डॉ. भीमराव आंबेडकर अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

Morning City

कुरावली/मैनपुरी नगर के मोहल्ला घरनाजपुर निवासी मैनपुरी जनपद के गौरव, शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ. विजय किशोर चक्रवर्ती को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और प्रेरणादायक योगदान के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। यह सम्मान शीघ्र ही नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।

यह सम्मान मिलने की सूचना मिलते ही डॉ. चक्रवर्ती के परिवार, विद्यार्थियों और सहयोगियों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि डॉ. चक्रवर्ती ने न केवल अपने परिवार, बल्कि मैनपुरी जनपद और उत्तर प्रदेश राज्य का नाम पूरे देश में रोशन किया है।

डॉ. चक्रवर्ती ने अपने भावनात्मक शब्दों में कहा
यह दिन मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है। मुझे यह डॉ. भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड प्रदान किया जाना केवल एक व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि मेरे पूरे संस्थान, सहयोगियों, मार्गदर्शकों और समाज का सम्मान है। इस अवसर पर में आयोजक समिति, निर्णायक मंडल और उन सभी वरिष्ठजनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मेरे कार्यों को योग्य समझकर मुझे इस सम्मान के योग्य माना।

पुरस्कार सम्मान का प्रतीक नहीं एक जिम्मेदारी भी
डॉ. विजय किशोर बोले यह पुरस्कार मेरे लिए केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। यह मुझे प्रेरित करता है कि मैं और अधिक निष्ठा, ईमानदारी तथा समर्पण भाव के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा करता रहूँ। मैं विशेष रूप से अपने गुरुजनों, परिवार और सहयोगियों का आभार प्रकट करना चाहता हूँ, जिनके आशीर्वाद और सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। आज मैं देश के युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूँ कि मेहनत, लगन और ईमानदारी से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता। यदि संकल्प मजबूत हो तो हर सपना साकार किया जा सकता है।

स्वास्थ्य और समाजसेवा में योगदान देता रहूंगा
उन्होने अंत में कहा कि मैं यही कहना चाहूँगा कि यह पुरस्कार मेरे लिए एक प्रेरणा है और मैं निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देता रहूँगा, ताकि हमारे राष्ट्र का नाम और भी ऊँचा हो। जनपद के लोगों ने गर्व प्रकट किया, कुरावली और आस-पास के क्षेत्रों में डॉ. चक्रवर्ती की इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति की जा रही है। उनके विद्यार्थियों ने कहा कि डॉ. सर हमारे लिए न केवल एक शिक्षक हैं, बल्कि एक प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने सिखाया कि सच्ची शिक्षा सेवा और समर्पण में है। यह सम्मान न केवल डॉ. चक्रवर्ती के व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह मैनपुरी जिले की शैक्षिक और सामाजिक संस्कृति का राष्ट्रीय स्तर पर गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व भी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment