सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Farrukhabad News:प्राइवेट जेट नियंत्रण खोकर पास की झाड़ियों में जा घुसा ,बड़ा विमान हादसा टला

by morning on | 2025-10-09 11:58:34

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 225


Farrukhabad News:प्राइवेट जेट नियंत्रण खोकर पास की झाड़ियों में जा घुसा ,बड़ा विमान हादसा टला

Morning City

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद आज दोपहर मोहम्मदाबाद की हवाई पट्टी पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब उड़ान भरने के दौरान एक प्राइवेट जेट नियंत्रण खोकर पास की झाड़ियों में जा घुसा। यह घटना उड़ान भरने के ठीक पहले हुई, जिसके कारण जेट में सवार सभी हाई-प्रोफाइल यात्री और क्रू-सदस्य सुरक्षित बच गए और किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि जेट जैसे ही उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी यह अचानक अनियंत्रित हो गया और रनवे से फिसलकर झाड़ियों में चला गया। समय रहते ब्रेक लगने और गति कम होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

प्रशासन अब इस घटना के कारणों की जांच कर रहा है। शुरुआती तौर पर यह पता लगाया जा रहा है कि नियंत्रण खोने के पीछे तकनीकी खराबी थी या कोई मानवीय त्रुटि। इस घटना ने एक बार फिर हवाई पट्टी की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Additional Image

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment