सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर भागती नजर आई मैनपुरी पुलिस

by morning on | 2025-10-09 17:13:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 222


Mainpuri News:महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर भागती नजर आई मैनपुरी पुलिस

फोटो परिचय- महिला के सामने हाथ जोड़ती पुलिस।


- तीन भाईयों को पकड़ा, बहनों ने थाने में किया हंगामा, जांच में जुटे अफसर

Morning City

मैनपुरीकरहल थाना क्षेत्र में दंपती से लूट के मामले में हिरासत में लिए गए गांव पड़री के रहने वाले तीन भाइयों को निर्दाेष बताते हुए परिजन व ग्रामीणों ने बुधवार रात कुर्रा थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर भागते नजर आए। परिवार की महिलाओं ने आरोप लगाया कि युवकों को छोड़ने के नाम पर 50 हजार रुपये, मुर्गा और शराब की दावत मांगी गई। एसपी ग्रामीण ने मामले की जांच सीओ करहल को सौंपी है।

थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव पड़री निवासी रोशनी बुधवार रात को स्थानीय नेता, व ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचीं। वहां अपने भाइयों की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों की संख्या अधिक देखकर पुलिसकर्मी भी सहम गए। रोशनी ने आरोप लगाया कि छह अक्तूबर की रात उनके भाई धर्मेंद्र को पुलिस पकड़कर थाने ले आई। जब वह थाने पहुंचीं तो उनसे थानेदार ने 20 हजार रुपये ले लिए। मुर्गा और शराब की दावत मांगी। कहा कि भाई को छुड़ाना है तो मुझसे मिलो, नहीं तो तुझे और भाई को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी भाई का शांतिभंग में चालान कर दिया। एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई।

महिला के हाथ जोड़ते नजर आए कुर्रा इंस्पेक्टर
रोशनी ने आरोप लगाया कि सात अक्तूबर की शाम को कुर्रा पुलिस उनके दो और भाइयों विकास और मन्नू को पकड़ ले आई। बुधवार को तीसरे भाई भोले को इटावा से पकड़ लिया। जब वह थाने भाइयों से मिलने गईं तो थानेदार ने 50 हजार रुपये की मांग की। महिला ने बताया कि भाई निर्दाेष हैं, बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। मांग पूरी करने में वह असमर्थ हैं। थाने में एकत्रित हुए लोगों को आक्रोशित देखकर प्रभारी निरीक्षक हाथ जोड़ते हुए मौके से भाग निकले। हंगामे की सूचना पर सीओ करहल अजय सिंह ने थाने पहुंच कर स्थिति को संभाला। उन्होंने समझाकर लोगों को घर भेज दिया।

एएसपी ग्रामीण ने जुटाई जानकारी
गुरुवार को एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने थाने पहुंचकर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में है। जांच सीओ करहल को सौंपी गई है। कुछ दिन पहले हुई दंपती से लूट के मामले में तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। निर्दाेष मिलने पर युवकों को छोड़ दिया जाएगा।

पर्यटन मंत्री से भी की गई शिकायत
गांव पड़री के पीड़ित परिवार ने गुरुवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भी कुर्रा पुलिस की शिकायत की। उन्हें अवैध वसूली और निर्दाेष युवकों को छोड़ने के नाम पर मुर्गा शराब की दावत मांगने के बारे में बताया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment