सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:रैली की बस पेड़ में टकराने 10 बसपाई घायल

by morning on | 2025-10-09 17:22:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 107


Mainpuri News:रैली की बस पेड़ में टकराने 10 बसपाई घायल

फोटो परिचय-टकराने के बाद क्षतिग्रस्त बस।


- कई गंभीर घायल, मची चीख पुकार, आरोप, नशे में था चालक

Morning City

मैनपुरी कोतवाली सदर के इलाका रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार रात को एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस में सवार 10 बसपा कार्यकर्ता घायल हो गए। वह सभी लखनऊ में बृहस्पतिवार को आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की रैली में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से भागे चालक की तलाश की जा रही है।

जिले के बसपा कार्यकर्ता बुधवार रात को प्राइवेट बस में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। देर रात बस जब रेलवे स्टेशन रोड पर पहुंची, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और बेकाबू बस बिजली के खंभे से टकराती हुई पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे के दौरान बस में मौजूद बसपा कार्यकर्ताओं में चीखपुकार मच गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस बीच चालक मौके से भाग निकला।

मौके से बस चालक भागने में सफल
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर आई और स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए 10 बसपा कार्यकर्ताओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल हुए जयवीर ने बताया कि चालक शराब के नशे में था, जिस वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment