सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News:स्वदेशी मेला में ‘स्वदेशी अपनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ’ का संदेश

by morning on | 2025-10-09 17:30:10

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 149


Hathras News:स्वदेशी मेला में ‘स्वदेशी अपनाओ, देश को आत्मनिर्भर बनाओ’ का संदेश

फोटो -मेले में मौजूद जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण 

Morning City

हाथरस सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु आर.डी. गर्ल्स डिग्री कॉलेज  में स्वदेशी मेला का शुभारंभ सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि, विधायक अंजुला सिंह माहौर एवं जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर अतिथियों ने स्वदेशी थीम आधारित सेल्फी प्वाइंट पर नागरिकों से “स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं” का संदेश देते हुए मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में स्वदेशी उत्पादों का प्रोत्साहन एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि वन जिला-वन उत्पाद योजना के तहत हाथरस में हींग, रेडीमेड गारमेंट्स, नमकीन और मसालों का उत्पादन बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जो देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं।विधायक अंजुला सिंह माहौर, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी और जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने कहा कि स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब देश का पैसा देश में रहेगा, तभी भारत वास्तव में आत्मनिर्भर बनेगा। दीपावली जैसे त्यौहारों पर हमें अपने घरों को मिट्टी और गोबर से बने दीपक, हस्तनिर्मित सजावट सामग्री तथा स्थानीय उत्पादों से सजाना चाहिए।मेले में हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी के बर्तन, जूट उत्पाद, डेकोरेटिव आइटम, आयुर्वेदिक व खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में जादूगर दिव्य कृष्ण ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया।जिलाधिकारी ने नागरिकों से अधिकाधिक स्वदेशी उत्पादों की खरीद करने की अपील करते हुए कहा कि इससे देश को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को सशक्त किया जा सकेगा। मेले में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जनप्रतिनिधि, उद्यमी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment