सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:अवैध पटाखा कारोबारियों पर सख्ती, दो बड़ी छापेमारी

by morning on | 2025-10-11 19:19:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 91


Agra News:अवैध पटाखा कारोबारियों पर सख्ती, दो बड़ी छापेमारी



दीपावली से पहले छापेमारियों में 800 किग्रा अवैध आतिशबाजी बरामद की, हिरासत दो आरोपी

Morning City

आगरादीपावली से पहले सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश पर आगरा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध आतिशबाजी जब्त की है। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अमर विहार चौकी के नज़दीक हुई छापेमारी में पुलिस ने कुल 800 किलो अवैध आतिशबाजी बरामद की और आकाश व अंकुर नामक दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। यह कार्रवाई एसीपी अक्षय संजय महादिक के नेतृत्व में की गई जिसमें पता चला कि बिना लाइसेंस व निर्धारित सुरक्षित भंडार के भारी मात्रा में पटाखे रखे जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से मिले पटाखों की प्रसंस्करण और बिक्री के संबंध में आगे की गहन जांच जारी है। इसी क्रम में सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इलाके में भी एक रिहायशी इलाके में पटाखों के अवैध गोदाम पर दबिश दी गई, जहाँ क्षमता से बहुत अधिक पटाखे रखे जाने का खुलासा हुआ। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गोदाम को खाली कराया और सामग्री को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों स्थानों पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब संबंधित आपूर्ति शृंखला और संभावित आपराधिक लिंक की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

पुुलिस ने बताया कि त्योहारों के दौरान अवैध आतिशबाजी की तस्करी और असुरक्षित भंडारण से जानमाल का जोखिम बढ़ जाता है, इसलिए निर्धारित मानकों और लाइसेंस के बिना किसी को भी पटाखों का भंडारण या विक्रय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे के साक्ष्य संकलन के बाद अग्रिम कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। इन दो सफल छापेमारियों के बाद शहर में अवैध पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है ताकि त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment