सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य राजनीति

Mainpuri News:किसानो को नहीं मिल पा रही है डीएपी खाद-सांसद डिंपल यादव

by morning on | 2025-10-13 16:57:18

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 201


Mainpuri News:किसानो को नहीं मिल पा रही है डीएपी खाद-सांसद डिंपल यादव

फोटो परिचय-सपा सांसद डिंपल यादव बरनाहल में बोलते हुए।


- युवाओं को नौकरी नही, सपा सांसद ने साधा निशाना

Morning City

मैनपुरी/बरनाहल जनपद में इस समय आलू, लहसुन और सरसों की फसल की बुआई का कार्य प्रगति पर है। किसानों को इसके लिए डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन उन्हें डीएपी नहीं मिल रही है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, युवाओं सहित हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही है। यह बातें रविवार को बरनाहल क्षेत्र में पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने कहीं।

सपा सांसद डिंपल यादव बरनाहल क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में शोक संवेदना व्यक्त करने एवं अन्य निजी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पहुंची थीं। उन्होंने गांव निवहरा में पहुंचकर बलवीर राजपूत की माता के निधन पर शोक सांत्वना दी। वहीं सोथरा, सुनूपुर आदि गांवों में भी कार्यक्रम में पहुंची। यहां वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि जिला में कहीं डीएपी नहीं है तो कहीं डीएपी मनमाने तरीके से बंट रही है। सहकारी समितियों पर ताले लटके हुए हैं और जिला प्रशासन डीएपी के भरपूर मात्रा में उपलब्ध होने के दावे कर रहा है। ऐसे में किसान खाद के लिए भटक रहा है। भाजपा सरकार युवाओं को नौकरी देने में भी पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी है।

2027 में प्रदेश में बनने जा रही है सपा सरकार
सपा सांसद ने कहा, कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार से किसान, नौजवान, युवा, दलित, अल्पसंख्यक, सभी वर्ग खिलाफ हैं। वर्ष 2027 में सपा की सरकार बनने जा रही है। कार्यकर्ता इसके लिए अभी से जुट जाएं।

डिंपल के कार्यक्रमो में यह रहे मौजूद
इस मौके पर एमएलसी मुकुल यादव, ब्लाक प्रमुख नीरज यादव, रामबरन सिंह, आशीष शाक्य, लालू राजपूत, शिवकुमार शाक्य, बलवंत राजपूत आदि मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment