सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:एक दिन की डीएम बनीं जनपद की टॉपर छात्रा कनिष्का राजपूत

by morning on | 2025-10-13 17:20:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 256


Mainpuri News:एक दिन की डीएम बनीं जनपद की टॉपर छात्रा कनिष्का राजपूत

फोटो परिचय-डीएम की कुर्सी पर बैठकर शिकायत सुनते हुए कनिष्का राजपूत।


- डीएम की कुर्सी पर बैठकर पीड़ितो की शिकायतों को सुना, दिए निर्देश

Morning City

मैनपुरीसोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर के कुरावली रोड स्थित डॉ. किरण सौजिया सीनियर सकेन्डरी स्कूल की कक्षा 12वीं में मैनपुरी जनपद टॉपर छात्रा कनिष्का राजपूत को एक दिन का डीएम बनाया गया। उन्हें डीएम की कुर्सी पर बैठाया गया, जहां पर उन्होने जनता की समस्यायें सुनीं, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों को शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि एक दिन की डीएम बनीं छात्रा कनिष्का राजपूत ने बर्ष 2024-25 में कक्षा 12वीं सीबीएसई में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में डा0 किरन सौजिया स्कूल का परचम लहराया था। कनिष्का की बड़ी बहन काकुल राजपूत ने भी इंटरमीडिएट में 92.2 प्रतिशत अंक पाकर परिजनों को गौरवान्वित किया। कनिष्का और काकुल की सफलता पर परिजन बेहद खुश हैं। कनिष्का यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनने का सपना देख रहीं हैं। नगर के किला बजरिया निवासी कनिष्का राजपूत और बड़ी बहन काकुल राजपूत दोनों एक साथ डा0 किरन सौजिया स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा थीं। कनिष्का राजपूत ने जनपद टॉप किया। वहीं काकुल ने भी अच्छे अंक हासिल किए। कनिष्का दो बहनें और एक भाई है, छोटा भाई कुशाग्र राजपूत 9वीं का छात्र है। कनिष्का के पिता का वर्ष 2015 में बीमारी के चलते निधन हो गया था। कनिष्का की माँ उनके एक दिन के जिलाधिकारी बनने पर गर्व महसूस करतीं हैं।

आगे चलकर डीएम बनना चाहती है छात्रा कनिष्का
स्कूल के चेयरमैन डा0 अशोक कुमार ने कहा कि छात्रा कनिष्का राजपूत को एक दिन के लिए जिलाधिकारी नियुक्त किया जाना न केवल हमारे विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धि का प्रमाण है, बल्कि यह उस समर्पण, परिश्रम और आदर्श नेतृत्व का भी प्रतीक है जो हमारे युवा पीढ़ी में उजागर हो रहा है। एक दिन का जिलाधिकारी होना केवल एक औपचारिक भूमिका नहीं है यह जिम्मेदारी, जनता के प्रति संवेदनशीलता और निर्णय लेने की क्षमता के महत्व को समझने का एक सशक्त अनुभव है।

सामाजिक जिम्मेदारी, नागरिक चेतना का विकास करना
वाइस प्रेसीडेन्ट डा0 किरन सौजिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे विद्यालय का लक्ष्य केवल अंक हासिल करना नहीं है, हमारा उद्देश्य है नैतिकता, सामाजिक जिम्मेदारी और नागरिक चेतना का विकास करना। मैं अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ जिन्होंने लगातार प्रेरित कर, मार्गदर्शन कर और कठिन परिश्रम में साथ देकर इस मुकाम तक पहुुंचाया।

छात्रा काव्या को भी बनाया एक दिन का डीएम
यूपी बोर्ड में कक्षा-10 स्टेट सूची में शामिल मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज कुसमरा की छात्रा काव्या को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया, जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कनिष्का राजपूत, काव्या का बुके भेंटकर स्वागत किया, सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में उक्त दोनों छात्राओं ने जन समस्याएं सुनते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिये साथ ही योजनाआंे को पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाना हमारी जिम्मेदारी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment